Youtube Content Creation: आज के समय में वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube काफी पॉपुलर हो चुका है. ज्यादातर लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं और अपने चैनल को ग्रो कराना चाहते हैं. यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएशन आज के समय में काफी ट्रेंड में है. लेकिन, आप जानते हैं कि यूट्यूब पर पहला वीडियो कब पोस्ट किया था. वीडियो को किसने पोस्ट किया था और उसमें क्या था. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19 साल पहले पोस्ट किया गया था YouTube का पहला वीडियो
19 साल पहले 23 अप्रैल 2005 को यूट्यूब पर पहला वीडियो पोस्ट किया गया था. इस वीडियो का नाम "Me at the Zoo" था. यह वीडियो यूट्यूब को को-फाउंडर जावेद करीम ने पोस्ट किया था और यह कुल 18 सेकंड का वीडियो था. इस वीडियो में जावेद को सैन डिएगो चिड़ियाघर में एक हाथी के बाड़े के सामने खड़े दिखाया गया था. इस वीडियो में किसी तरह की कोई एडिटिंग या स्पेशल इफेक्ट का यूज नहीं किया गया था. वीडियो में जावेद हाथी की सूंड को देखकर कहते हैं "बहुत, बहुत, बहुत लंबी सूंड". 


यह भी पढ़ें - iPhone यूजर्स के लिए Google Chrome लाया नया अपडेट, मिलेंगी ये नई सुविधाएं, जानें फायदे


दोस्त ने शूट किया था वीडियो 
यह वीडियो जावेद के दोस्त याकोव लापित्स्की ने शूट किया था. जावेद करीम ने चैड हर्ले और स्टीव चेन के साथ मिलकर इस वीडियो को उस समय नई-नई बनी प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपलोड किया था. लगभग डेढ़ साल बाद 2006 में टेक जाइंट कंपनी गूगल ने यूट्यूब को $1.65 बिलियन (165 अरब रुपये) की भारी कीमत में खरीद लिया था. लगभग दो दशक पहले यह रकम सिर्फ दो साल पुराने स्टार्ट-अप के लिए एक शानदार ऑफर था. 


यह भी पढ़ें - लंबी छुट्टी के बाद वापस लौटे OpenAI के को-फाउंडर, कंपनी के लिए क्यों जरूरी है उनका कमबैक


फाउंडर बन गए रातोंरात करोड़पति
द गार्डियन ने इस डील को इंटरनेट की अब तक की सबसे तेज सफलता की कहानियों में से एक बताया और बताया कि कैसे इसने फाउंडर चैड हर्ले और स्टीवन चेन को रातोंरात करोड़पति बना दिया.