Apple ने पिछले साल सितंबर में अपने 'वंडरलस्ट' इवेंट के दौरान iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था और भारत में नए Apple स्टोर्स के बाहर जल्द ही बेताब भीड़ देखी गई, जो लेटेस्ट डिवाइस को अपने हाथों में लेने के लिए उत्सुक थी. लॉन्च के समय, 128GB iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये थी, जबकि 256GB और 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये थी. अब, iPhone 15 को देखने वालों के लिए कुछ रोमांचक खबर है: Flipkart की मेगा जून बोनान्जा सेल स्मार्टफोन पर छूट दे रहा है. सेल आज (19 जून) को खत्म हो जाएगी और कम कीमत में iPhone 15 को हथियाने का एक शानदार अवसर प्रस्तुत करती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 15 Flipkart Discount


Flipkart अभी iPhone 15 के 128GB वाले मॉडल पर 14 प्रतिशत की छूट दे रहा है, जिससे इसकी कीमत घटकर 67,999 रुपये हो गई है. साथ ही, Flipkart Axis Bank Card इस्तेमाल करने या पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर इसकी कीमत और भी कम हो सकती है. एक्सचेंज मिलने वाली राशि आपके पुराने फोन की हालत पर निर्भर करती है - जितनी अच्छी हालत में होगा, उतनी ही ज्यादा छूट मिलेगी. इसके अलावा, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये की छूट का बैंक ऑफर भी है.


iPhone 15 specifications


iPhone 15 में 6.1 इंच की स्क्रीन है और ये पांच रंगों में आता है: गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काला. ये दिखने में पिछले iPhone 14 और उससे पुराने मॉडल्स जैसा ही है, लेकिन सबसे बड़ा फर्क ये है कि इसमें स्क्रीन के ऊपर वाली काली पट्टी (notch) नहीं है, इसकी जगह पिछले साल के iPhone 14 Pro मॉडल वाली नई तरह की डिजाइन है जिसे डायनेमिक आइलैंड नॉच कहते हैं.


कैमरे की बात करें तो iPhone 15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर है, जो पिछले मॉडल से काफी बड़ा अपग्रेड है. इससे कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें और शानदार पोट्रेट फोटो मिलने का वादा किया गया है. Apple का दावा है कि ये फोन "पूरे दिन चलने वाली बैटरी" देता है, और हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार इसकी बैटरी लाइफ बताए गए समय से दोगुनी है. पहले माना जा रहा था कि iPhone 15 को 500 बार चार्ज करने के बाद भी बैटरी की क्षमता 80 प्रतिशत ही रह पाएगी, लेकिन अब Apple का कहना है कि ये 1000 बार चार्ज होने के बाद भी 80 प्रतिशत तक दमदार रहेगी.


iPhone 15 में पिछले साल के iPhone 14 और iPhone 14 Plus वाले A15 Bionic चिप की तुलना में ज्यादा तेज A16 Bionic चिप लगी है. ये वही चिप है जो पिछले साल के Pro मॉडल में थी. इस चिप की खासियत है कि ये बहुत तेज चलती है। iPhone 15 में एक और बड़ा बदलाव ये है कि अब चार्जिंग के लिए पहले वाले Lightning पोर्ट की जगह पर आम इस्तेमाल होने वाले USB Type-C पोर्ट दिया गया है.