iPhone 15 को सबसे सस्ते में खरीदने का मौका, जानिए कैसे पाएं 50 हजार का डिस्काउंट
अगर आप iPhone 15 लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर है. इसकी कीमत पहले ₹79,900 थी, लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर ये सिर्फ ₹65,999 में मिल रहा है. मतलब सीधे तौर पर आपको ₹13,000 की छूट मिल रही है और भी बचत करने के लिए आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर सकते हैं.
Flipkart पर अभी मेगा सेविंग डेज की धमाका सेल चल रही है. ये 15 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल में Flipkart कई तरह के सामानों पर बड़ी छूट दे रहा है, जैसे कि मोबाइल फोन, घर का सामान और भी बहुत कुछ. छूट के अलावा, आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके नए फोन पर और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं. इस सेल में लेटेस्ट Apple iPhone 15 को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे...
Flipkart Mega Saving Days sale: iPhone 15 Offer
अगर आप iPhone 15 लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर है. इसकी कीमत पहले ₹79,900 थी, लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर ये सिर्फ ₹65,999 में मिल रहा है. मतलब सीधे तौर पर आपको ₹13,000 की छूट मिल रही है और भी बचत करने के लिए आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट पुराने फोन के बदले में आपको पूरे ₹50,000 तक की छूट दे सकता है. ये कोई धोखा नहीं है. आप अपने iPhone 14 Pro Max को एक्सचेंज करके इतनी बड़ी छूट पा सकते हैं.
क्या है डील?
जब हमने एक्सचेंज ऑप्शन में iPhone 13 डाला तो 26 हजार रुपये का डिस्काउंट दिखा रहा था, वहीं जब iPhone 14 डाला गया तो 29 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिखा रहा था. टेस्ट के दौरान एक्सचेंज वैल्यू कम दिखी. लेकिन जब उसमें iPhone 14 Pro Max डाला गया तो एक्सचेंज 50 हजार रुपये का दिखा रहा था. यानी यह ऑफर गुमराह नहीं कर रहा है. टॉप वैरिएंट के बदले आप इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं.
iPhone 15 Specs
iPhone 15 में 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है जो बहुत ही शार्प और स्मूथ तस्वीरें दिखाती है. इसकी वजह 120Hz रिफ्रेश रेट वाली प्रोमोशन टेक्नॉलॉजी है. साथ ही, ये फोन लेटेस्ट A16 बायोनिक चिप के साथ आता है, जो बहुत तेज परफॉर्मेंस देता है चाहे आप कितना भी ज्यादा काम ले लें.