Washing Machines Under 8000: अब रगड़-रगड़कर नहीं धोने पड़ेंगे कपड़े! ये मशीन झटपट साफ करेगी जिद्दी दाग
White-Westinghouse की 7 वॉशिंग मशीन लॉन्च हुई हैं. ये मशीन 7,333 रुपये की शुरुआती कीमत पर शुरू हुईं. प्रोडक्ट्स 28 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. आइए जानते हैं इन वॉशिंग मशीन्स के फीचर्स...
Flipkart Monsoon Sale के दौरान White-Westinghouse की 7 वॉशिंग मशीन लॉन्च हुई हैं, जिनकी कीमत 7,333 रुपये से शुरू होती है. वॉशिंग मशीन सात वेरिएंट में आती हैं - 7KG (प्लास्टिक), 7.5KG (प्लास्टिक), 8.5KG (प्लास्टिक), 8KG (टफन्ड ग्लास), 8.5KG (टफन्ड ग्लास), 10.5KG (प्लास्टिक) और 12KG (प्लास्टिक). प्रोडक्ट्स 28 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है.
जबरदस्त मिल रहे फीचर्स
वॉशिंग मशीन में कई धमाकेदार फीचर्स मिल रहे हैं. इसमें 1600 आरपीएम की तेजी, सोक ऑप्शन, 3डी रोलर्स, आईपीएक्स4 रेटिंग, टर्बो ड्राई स्पिन, पारंपरिक डिजाइन से बढ़ायी गई टिकाऊपन और विशेष रूप से डिजाइन किए गए डिटर्जेंट बॉक्स और वॉटरफॉल टेक्नोलॉजी शामिल हैं. ये विशेषताएँ डिटर्जेंट को पानी में अच्छे से मिलाने में सहायक होती हैं.
कितनी है कीमत
White-Westinghouse की वॉशिंग मशीन्स 7,333 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यह 28 अगस्त से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. नीचे आप सभी मॉडल्स की कीमत देख सकते हैं...
बता दें, फ्लिपकार्ट पर मेगा मॉनसूल सेल चल रही है, जो 31 अगस्त तक चलने वाली है. इस सेल में वॉशिंग मशीन पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. महंगी वॉशिंग मशीन पर बंपर छूट मिल रही है. सेल में सैमसंग, वर्लपूल, गोदरेज सहित कई कंपनियों की वॉशिंग मशीन लिस्टेड हैं. इस सेल में सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के अलावा ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.