Refrigerator Cleaning Tips: रेफ्रिजरेटर हमारे घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जो हमारे खाने को ताजा और सुरक्षित रखता है. रेफ्रिजरेटर में खाने-पीने की चीजें फ्रेश रहती हैं. आप बाद में इन्हें निकालकर खा सकते हैं. लेकिन, समय के साथ फ्रिज में गंदगी, खाने के टुकड़े और दाग-धब्बे जमा हो जाते हैं. गंदे फ्रिज से न सिर्फ खाने की चीजें खराब हो सकती हैं, बल्कि यह बिजली भी ज्यादा खर्च कर सकता है. इसलिए फ्रिज को नियमित रूप से साफ करना जरूरी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप फ्रिज की सफाई नहीं रखेंगे तो उसमें रखी हुआ खाने-पीने का आइटम खराब हो सकता हैं, जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है. आज हम आपको फ्रिज को घर पर साफ करने का तरीका बताने जा रहे हैं. इसे इस्तेमाल करके आप अपना फ्रिज भी साफ कर सकते हैं और अपने पैसे भी बचा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि फ्रिज की सफाई कैसे कर सकते हैं. 


रेफ्रिजरेटर को साफ करने का तरीका 


1. रेफ्रिजरेटर को साफ करने से पहले उसे पावर ऑफ करके अनप्लग कर दें. इससे आपको और रेफ्रिजरेटर को नुकसान नहीं होगा.
2. इसके बाद रेफ्रिजरेटर के अंदर से सारा सामान निकाल दें ताकि उसे ठीक से साफ कर सकें.
3. अगर रेफ्रिजरेटर में किसी तरह की गंदगी हो तो उसे साफ कर दें.
4. रेफ्रिजरेटर को साफ करने के लिए आप गुनगुने पानी और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
5. गुनगुने पानी और बेकिंग सोडा के घोल से फ्रिज के अंदर और बाहर की सतह को साफ कर सकते हैं.
6. रेफ्रिजरेटर के अंदर की सफाई करने के लिए आप किसी नर्म कपड़े या स्पंज का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
7. रेफ्रिजरेटर की ट्रे और रैक की भी अच्छे से साफ करें.
8. आप नींबू का इस्तेमाल रिफ्रिजरेट के अंदर की गंदगी को साफ कर सकते हैं. 
9. आप नींबू को आधा काट कर रेफ्रिजरेटर के अंदर जमी हुई गंदगी पर रगड़ सकते हैं. नींबू से रेफ्रिजरेटर के अंदर की दुर्गंध दूर करने में मदद मिलेगी. 
10. रेफ्रिजरेटर को साफ करने के बाद उसे अच्छी तरह सुखने दें.