Apple iPhone 14 Discount Offer: अगर आप Apple iPhone 14 को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं क्योंकि आपका बजट नहीं बन पा रहा है तो अब आप बड़ी आसानी से ऐसा कर सकते हैं. दरअसल फ्लिपकार्ट पर इसके 256GB वेरिएंट की खरीदारी पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है जिसके बारे में हर ग्राहक को जानकारी होनी ही चाहिए. चलिए फिर इस ऑफर के बारे में जान लेते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां पर मिल रहा है डिस्काउंट ऑफर 


अगर बात करें डिस्काउंट ऑफर की तो ये Flipkart पर दिया जा रहा है. इस ऑफर में काफी भारी बचत की जा सकती है. आपको बता दें कि Apple iPhone 14 (Blue, 256 GB) मॉडल की असल कीमत फ्लिपकार्ट पर 79,900 रुपये ऑफर की जा रही है. जाहिर सी बात है ये कीमत हर किसी के बजट में फिट नहीं होती है. हालांकि असल कीमत पर 13 परसेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है ऐसे में ग्राहकों को काफी फायदा हो जाता है. अगर बात करें डिस्काउंट के बाद की कीमत की तो ग्राहकों को महज 68,999 रुपये ही चुकाने पड़ते हैं. ग्राहक तकरीबन 11 हजार रुपये बचा सकते हैं. 



एक्सचेंज ऑफर का ले सकते हैं लाभ


Apple iPhone 14 (Blue, 256 GB) वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 68,999 रुपये की कीमत चुकानी पड़ती है, हालांकि ये कीमत तब है जब आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ नहीं लेते हैं. दरअसल इस वेरिएंट की खरीदारी पर फ्लिपकार्ट की तरफ से पूरे 50,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जो अगर पूरी तरह से लागू हो जाता है तो की खरीदारी के लिए काफी कम कीमत चुकानी पड़ेगी. हालांकि एक्सचेंज ऑफर का डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी. ऐसे में अगर आप कोई पुराना फोन बदलकर ये मॉडल खरीदना चाहते हैं तो आप काफी पैसे बचा सकते हैं और आपको फिर आईफोन के इस वेरिएंट के लिए कम कीमत चुकानी पड़ेगी.