Fridge Tips:  फ्रिज को अगर लंबे समय से घर में इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन इसकी सर्विसिंग की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है तो आपको काफी परेशानी हो सकती है. दरअसल ये खतरनाक भी हो सकता है साथ ही साथ ये आपको हजारों की चपत भी लगा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समय से सर्विसिंग


अगर आप समय से अपने रेफ्रिजरेटर की सर्विसिंग नहीं करवाते हैं तो इसकी वजह से भी रेफ्रिजरेटर में ब्लास्ट हो सकता है और आपको पता भी नहीं चलेगा कि आखिर इसका कारण क्या है. रेफ्रिजरेटर को हर सीजन में सर्विस के लिए चेकअप करवाना चाहिए और इसमें जरूरत के हिसाब से पार्ट्स को भी बदलवाना चाहिए.


कूलेंट का चेकअप


कूलेंट के बगैर रेफ्रिजरेटर किसी काम का नहीं होता है ऐसे में समय-समय पर इसका चेकअप करवाना बेहद ही जरूरी हो जाता है क्योंकि अगर आपने इसे समय से नहीं फिल करवाया है तो रेफ्रिजरेटर में धमाका हो सकता है और यह धमाका काफी बड़ा होगा इसलिए हमेशा इसका चेकअप करवाते रहना चाहिए.


कूलेंट लीकेज से बचाव


कूलेंट अगर आपके रेफ्रिजरेटर से लिख कर रहा हो तो भी यह खतरनाक साबित हो सकता है और रेफ्रिजरेटर में बड़ा धमाका हो सकता है. अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो समय-समय पर इसकी जांच करवानी चाहिए और अगर इसमें आपको लीकेज मिलता है तो तुरंत ही आपको इसे ठीक करवाना चाहिए.


लोकल पार्ट्स से बचाव


अगर आपने अपने रेफ्रिजरेटर में लोकल पार्ट्स डलवाए हैं तो ऐसा करने से आपको बचना चाहिए क्योंकि लोकल पार्ट्स कई बार जरूरत से ज्यादा गर्म होने लगते हैं या इन में खराबी आने लगती है और इसकी वजह से रेफ्रिजरेटर में बड़ा धमाका हो सकता है वह बेहद ही खतरनाक होगा.