Cellular Network: कई लोगों को दिक्कत होती है कि जब वह अपने घर जाते हैं तो घर पर घुसते ही नेटवर्क गायब हो जाता है, जब तक लोग अपने घर पर रहते हैं तब तक यह समस्या बनी रहती है लेकिन जैसे ही घर से बाहर आते हैं दोबारा से फोन में नेटवर्क आने लगता है. इस समस्या की वजह से ना तो फोन पर कॉल आती है और ना ही मैसेज आते हैं, इतना ही नहीं आप इंटरनेट का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते. अगर आपके फोन में भी यह समस्या बनी हुई है तो आप कुछ टिप्स की मदद से इस समस्या को दूर कर सकते हैं. आज हम आपको उन टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से सेलुलर नेटवर्क को बूस्ट किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिल्डिंग के फ्लोर का रखें ध्यान


अगर आप किसी हाईराइज बिल्डिंग में घर खरीदने जा रहे हैं तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि पांचवें माले तक ही कोई फ्लैट ले, दरअसल जैसे-जैसे ऊंचाई बढ़ती है वैसे-वैसे नेटवर्क कम होने लगता है और सबसे ज्यादा ऊंचाई पर और ज्यादा नेटवर्क की समस्या होती है ऐसे में घर चुनने से पहले हमेशा इस बात का ध्यान रखें.


फॉल्स सीलिंग


फॉल्स सीलिंग घर पर फोन में नेटवर्क ना आने के पीछे का एक बड़ा कारण हो सकता है. आजकल घर का इंटीरियर करवाते समय लोग वुड में फर्निशिंग चाहते हैं इस वजह से घर के अलग-अलग हिस्सों में इनका इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से नेटवर्क प्रभावित होता है और जब आप घर में घुसते हैं तो नेटवर्क चला जाता है और फोन चलाना मुश्किल हो जाता है. फॉल्स सीलिंग को हटवाने से इस दिक्कत से निजात मिल सकती है. 


कमरे की बनावट


अगर आप नया घर बनवा रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कमरे की बनावट ज्यादा पेचीदा ना हो क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो फोन में नेटवर्क जाने की समस्या बनी रह सकती है. कमरे की बनावट जितनी आसान होगी उतनी ही आसानी से फोन में नेटवर्क आएगा लेकिन अगर कमरे की दीवारें मोती है या फिर इसका एंट्री पॉइंट अजीब है तो यकीन मानिए घर में नेटवर्क की समस्या बनी रह सकती है.