Pocket Speaker: अगर आप ट्रैवलिंग के शौक़ीन हैं तो आप कोई बड़ा पार्टी स्पीकर अपने साथ नहीं रख सकते हैं, ऐसे में मार्केट में कई पॉकेट साइज स्पीकर्स उपलब्ध हैं जिनकी खरीद पर आप अच्छा डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं. चलिए आज हम आपको ऐसे ही पार्टी स्पीकर्स लेकर आए हैं जो आपकी पॉकेट में फिट हो जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mivi Roam2 5 W ब्लूटूथ स्पीकर


Mivi Roam2 5 W का डिजाइन बेहद ही पोर्टेबल रखा गया है जिससे आप इसे आसानी से पॉकेट में रख कर कहीं पर भी ले जा सकते हैं. इसकी साउंड क्वॉलिटी भी काफी डीसेंट है जिसकी वजह से ग्राहकों के बीच इसकी काफी डिमांड भी है. आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर ग्राहक इसे 63 फीसद डिस्काउंट के साथ सिर्फ 1,099 रुपये में खरीद सकते हैं. 


boAt Stone 190F 5 W ब्लूटूथ स्पीकर 


boAt कम समय में एक दमदार ब्रांड बन गया है. बता दें कि boAt Stone 190F 5 W ब्लूटूथ स्पीकर को ग्राहक काफी पसंद करते हैं और फ्लिपकार्ट पर इसके खरीद पर 56 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट के बाद ग्राहक इसे 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं. 


ZEBRONICS Zeb-Vita Plus 16 W ब्लूटूथ स्पीकर 


ZEBRONICS Zeb-Vita Plus 16 W ब्लूटूथ स्पीकर एक बार शेप का स्पीकर है जो देखने में काफी स्टाइलिश है साथ ही इसकी म्यूजिक क्वॉलिटी भी काफी दमदार है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो इस पर फ्लिपकार्ट की तरफ से 29 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट के बाद आप इसे 1,249 रुपये में खरीद सकते हैं. 


INFINITY by Harman Fuze 99 4.5 W ब्लूटूथ स्पीकर 


इस ब्लूटूथ स्पीकर की खरीद पर फ्लिपकार्ट पर फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये ब्लूटूथ स्पीकर काफी स्टाइलिश होने के साथ पोर्टेबल हैं और इसकी ऑडियो क्वॉलिटी भी धुआंधार है। ग्राहक इसे 56 फीसद डिस्काउंट के साथ सिर्फ 1,299 रुपये में परचेज कर सकते हैं.