Second Hand Laptop: सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदने से पहले काफी सारी चीजें चेक करने की जरूरत होती है. अगर आप लैपटॉप खरीदने में जल्दबाजी करते हैं तो आपके पैसे बर्बाद हो सकते हैं. ऐसे में आपको कुछ जरूरी चीजों के बारे में जानकारी कर लेनी चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी जरूरतें तय करें


सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदने से पहले सबसे पहले यह तय करें कि आप लैपटॉप का इस्तेमाल किस लिए करेंगे. अगर आप सिर्फ सामान्य काम जैसे कि इंटरनेट ब्राउज़ करना, ऑफिस का काम करना, या फिर थोड़ा सा गेम खेलना चाहते हैं, तो आप एक पुराने लैपटॉप को भी खरीद सकते हैं. लेकिन अगर आप भारी-भरकम काम जैसे कि वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक्स डिज़ाइन, या फिर गेमिंग करना चाहते हैं, तो आपको एक नए लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी.


लैपटॉप की कंडीशन चेक करें


लैपटॉप की कंडीशन चेक करना सबसे जरूरी है. लैपटॉप की बॉडी पर कोई खरोंच या दरार तो नहीं है, स्क्रीन पर कोई दाग या खराबी तो नहीं है, कीबोर्ड और माउस पैड ठीक से काम करते हैं या नहीं, और लैपटॉप की बैटरी लाइफ कितनी है, इन सभी बातों को ध्यान से चेक करें.


लैपटॉप की कंडीशन चेक करें


लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन चेक करना भी जरूरी है. लैपटॉप में प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज, और डिस्प्ले कैसा है, इन सभी बातों को ध्यान से चेक करें. अगर आपके लिए इनमें से किसी एक चीज का महत्व ज्यादा है, तो उस पर विशेष ध्यान दें.


लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन चेक करें


लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन चेक करना भी जरूरी है. लैपटॉप में प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज, और डिस्प्ले कैसा है, इन सभी बातों को ध्यान से चेक करें. अगर आपके लिए इनमें से किसी एक चीज का महत्व ज्यादा है, तो उस पर विशेष ध्यान दें. 


लैपटॉप की वारंटी चेक करें


अगर लैपटॉप पर वारंटी है, तो यह एक अच्छा सौदा है. वारंटी के दौरान अगर लैपटॉप में कोई खराबी आती है, तो आप इसे मुफ्त में ठीक करवा सकते हैं.


लैपटॉप की कीमत चेक करें


सेकेंड हैंड लैपटॉप की कीमत उसकी कंडीशन, स्पेसिफिकेशन, और वारंटी पर निर्भर करती है. लैपटॉप की कीमत को लेकर ज्यादा भाव न दें, लेकिन अगर कीमत बहुत कम है, तो उस लैपटॉप से बचें.


इन बातों का ध्यान रखकर आप एक अच्छा सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीद सकते हैं.