Free में मिलेगा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, Jio, Airtel और Vi दे रहे शानदार ऑफर
आप मुफ्त में क्रिकेट मैच (Cricket Live Match) देख सकते हैं. इसके लिए आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आपको मिल सकता है Free Disney+ Hotstar Subscription. आइए बताते हैं कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान्स जो मुफ्त में आपको Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिला सकते हैं.
नई दिल्ली: अगर आप क्रिकेट (Cricket) के शौकीन हैं और आने वाले लाइव मैच मुफ्त (Free Live Match) में देखना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार तरकीब है. अब आप मुफ्त में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन (Free Disney+ Hotstar Subscription) ले सकते हैं. Jio, Airtel और Vi जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज कूपन के साथ Disney+ Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रही हैं. आइए बताते हैं प्लान्स
Jio के इस प्लान के साथ फ्री Disney+ Hotstar
अगर आप जियो के ग्राहक हैं तो आपको Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल सकता है. जियो के कई ऐसे प्लान्स हैं जिनके साथ Disney+ Hotstar मुफ्त मिलता है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक Jio के 401 रुपये वाले मासिक और 2,599 रुपये वाले वार्षिक प्लान के साथ एक साल का Disney+ Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. अगर आपके पास पहले से ही कोई Long Term वाला प्लान एक्टिवेट है तो निराश होने की जरूरत नहीं है. आप 612 रुपये और 1,208 रुपये वाले 4G Data टॉपअप रिचार्ज के साथ भी मुफ्त Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं.
Airtel के साथ भी मिल रहा Disney+ Hotstar
जी हां, Airtel भी अपने ग्राहकों के लिए Free Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दे रही है. जानकारी के मुताबिक आप एयरटेल के 401 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ मुफ्त Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं. इस प्लान के तहत आपको रोजाना 3GB Data दिया जा रहा है. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है.
ये भी पढ़ें: कैश और कार्ड्स रखने की जरूरत नहीं, आ गया पेमेंट के लिए एकदम क्रांतिकारी तरीका
Vi के कई रिचार्ज प्लान्स के साथ फ्री है Disney+ Hotstar
आपको बता दें कि Free Disney+ Hotstar के मामले में Vi (Vodafone- Idea) भी किसी से पीछे नहीं. कंपनी ने हाल ही में कई ऐसे रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं जिनके साथ आप मुफ्त सब्सक्रिप्शन (Free Subscription) पा सकते हैं. आप Vi के 401 रुपये, 601 रुपये, 501 रुपये और 801 रुपये के रिचार्ज प्लान्स के साथ मुफ्त Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.