गर्मी में गीजर से सावधान! टिक-टिक करके यूं फटेगा बम की तरह, पहली फुर्सत में करें ये काम
Geyser Blast Reason: अगर आप यूज करते-करते गीजर का इस्तेमाल अचानक बंद कर चुके हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि यह ब्लास्ट का कारण बन सकता है. आइए जानते हैं डिटेल में...
Geyser Blast Reason: गर्मी का सीजन आ चुका है और ठंड में सबसे ज्यादा काम आने वाला गीजर अब कोई काम नहीं आएगा. लेकिन क्या आपको पता है बंद पड़ा गीजर भी काफी खतरनाक हो सकता है. अगर आप यूज करते-करते गीजर का इस्तेमाल अचानक बंद कर चुके हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि यह ब्लास्ट का कारण बन सकता है. आइए जानते हैं डिटेल में...
यूज नहीं करते तो गीजर से निकाल दें पानी
गर्मियों में गीजर के अंदर स्टोर पानी को बाहर निकाल देना चाहिए. उसको भरे नहीं रहने दीजिए. ज्यादा समय वही पानी गीजर में रखा रहेगा तो गीजर में फर्क पड़ सकता है. यह पानी गीजर की अंदरूनी परत को खराब कर देता है. इससे हीटिंग रॉड और दूसरे हिस्सों पर भी स्केलिंग जाम हो जाने का खतरा बना रहता है. स्टोर हुए पानी से गीजर में जंग भी पड़ सकती है.
क्यों फट सकता है गीजर?
गीजर का फटना आमतौर पर सिलेंडर के जंग या दबाव बढ़ने के कारण होता है. एक विस्फोटक वॉटर हीटर न केवल आपके प्लंबिंग और आपके घर के लिए विनाशकारी क्षति का कारण बन सकता है, बल्कि घातक भी हो सकता है.
सर्विसिंग जरूर कराएं
अगर आप अब गीजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो पहली सर्विसिंग जरूर कराएं. आगे आने वाली सर्दी में गीजर परेशान नहीं करेगा और ज्यादा खर्चा भी नहीं मांगेगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे