Gmail New Feature: गूगल दुनिया की जानी-मानी टेक जाइंट कंपनी है. गूगल अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है, जो उनके बहुत काम आते हैं. अब गुगल ने अपने जीमेल ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है. ये फीचर आपके ईमेल को गलती से बंद होने से बचाएगा. गूगल अपने जीमेल यूजर्स के लिए जिस फीचर को रोलआउट कर रह है, उसका नाम इन-ऐप प्रिडस्टिव बैक फीचर है. इस फीचर को यूजर को होम स्क्रीन का प्रिव्यू दिखाने के लिए डिजाइन किया गया है. यूजर्स के लिए यह फीचर बहुत काम का साबित हो सकता है. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब आप किसी ईमेल को खोलकर पढ़ते हैं और उसे बंद करने के लिए दाईं या बाईं तरफ स्वाइप कर हैं. इस वक्त नया फीचर काम करेगा. स्वाइप करने पर ईमेल तुरंत बंद नहीं होगा, बल्कि एक छोटे से आइकन में स्क्रीन पर ही बना रहेगा. इसके नीचे आप अपना इनबॉक्स भी देखेंगे. इससे आपको पता चल जाएगा कि स्वाइप करने पर आप वापस इनबॉक्स में ही जाएंगे. अगर आप वाकई में ईमेल बंद करना चाहते हैं तो पूरा स्वाइप करें. लेकिन अगर आप ईमेल बंद नहीं करना चाहते तो स्वाइप रोक दें या उल्टी दिशा में स्वाइप करें. इस तरह आप गलती से ईमेल बंद होने से बच सकते हैं.


कैसे काम करेगा ये फीचर 


1. सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके स्मार्टफोन पर जीमेल का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो. अगर ऐसा नहीं है आप गूगल प्ले स्टोर से जीमेल ऐप को अपडेट कर लें. 
2. जीमेल ऐप पर जाएं और एक ईमेल को खोलें. 
3. ईमेल से बाहर निकलने के लिए स्क्रीन के दाईं या बाईं तरफ से स्वाइप करें. 
4. इसके बाद स्क्रीन पर एक गेस्चर बन जाएगा, जिसका इस्तेमाल करके आप ऐप से बाहर निकल सकते हैं.