How to check if your email on Gmail has been read or not: आज के समय में लगभग सभी लोग अपने काम से जुड़े सवाल-जवाब के लिए आधिकारिक तौर पर ईमेल का इस्तेमाल करते हैं. जहां वॉट्सएप (WhatsApp) पर मैसेज पढ़ा गया है या नहीं, इसे चेक करना का तो तरीका है लेकिन आपका मेल पढ़ा गया है या नहीं, ये कैसे चेक किया जा सकता है.. ऐसा कई बार होता है कि हम कोई मेल भेजते हैं और काफी समय तक मेल के रिप्लाइ का इंतजार करते रहते हैं लेकिन ऐसा होता नहीं है. आज हम आपको एक बेहद आसान ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका मेल पढ़ा गया है या नहीं. ध्यान रहे कि ये ट्रिक खास Gmail यूजर्स के लिए है.. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपका भेजा गया मेल पढ़ा गया है या नहीं, ऐसे लगाएं पता 


अगर आप सोच रहे हैं कि आप किस तरह चेक कर सकते हैं कि आपका मेल पढ़ा गया है या नहीं तो आइए हम आपको इसकी ट्रिक बताते हैं. यह चेक करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल (Google) पर जाना होगा और वहां  MailTrack Extension टाइप करना होगा. इसके बाद, आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको अपने गूगल अकाउंट कि डिटेल्स डालनी होंगी और फिर MailTrack को एक्सेस देना होगा. 


ऐसे करें एक्टिवेट


MailTrack ऐड-ऑन को इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन पर जीमेल (Gmail) खोलना होगा. यहां आपको 'क्रीएट मेल' पर जाना होगा और भेजने से पहले सेंड बटन के बगल में दिए मेनू पर क्लिक करें.  यहां ड्रॉप-डाउन मेनू में आपको 'इन्सर्ट फ्रॉम मेलट्रैक' का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करके आप ईमेल ट्रैक को सिलेक्ट कर सकते हैं. इस तरह आपकी सेटिंगस ऐक्टिवेट हो जाएंगी. 


अब आप मेलट्रैक के डैशबोर्ड पर अपने मेल्स को ट्रैक कर सकते हैं और जीमेल के मोबाइल वर्जन पर मेल का स्टेटस चेक कर सकते हैं. ध्यान रहे कि मेल को ट्रैक करने के लिए आपको MailTrack के जरिए ही रिप्लाइ करना होगा.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.