2024 को आए 20 दिन नहीं हुए और Google, Amazon, Meta ने हटा दिए सैकड़ों कर्मचारी
जब बड़े बड़े नामों ने हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर दी. Google, Meta, Microsoft और कई अन्य कंपनियों ने लागत कम करने और अपना ढांचा बदलने के लिए ये छंटनी की. ऐसा पूरा 2023 तक चला और 2024 में भी जारी है.
2023 की शुरुआत ही टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए बुरी साबित हुई, जब बड़े बड़े नामों ने हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर दी. Google, Meta, Microsoft और कई अन्य कंपनियों ने लागत कम करने और अपना ढांचा बदलने के लिए ये छंटनी की. ऐसा पूरा साल चला और 2024 में भी जारी है.
Google, Amazon, Meta ने हटा दिए सैकड़ों कर्मचारी
जनवरी का आधा भी नहीं बीता कि टेक्नोलॉजी कंपनियों में फिर छंटनी का डंका बज गया. Google, Meta, Amazon, Discord जैसी नामी कंपनियों ने सैकड़ों कर्मचारियों को अलग-अलग विभागों से निकाल दिया है. भले ही ये पहले की तरह बड़ी छंटनी न हों, लेकिन ये चिंता बढ़ा रही हैं कि कहीं आने वाले समय में फिर से बड़े पैमाने पर नौकरियां न चली जाएं. चलिए जनवरी 2024 के पिछले तीन हफ्तों में घोषित सभी नई छंटनी पर एक नजर डालते हैं...
कंपनी ने अलग-अलग विभागों से लोगों को निकाला, जैसे हार्डवेयर बनाने वाला, सॉफ्टवेयर बनाने वाला और गूगल असिस्टेंट का काम करने वाला. गूगल का कहना है कि उसने ऐसा अपने काम को और बेहतर बनाने के लिए किया है, ताकि वो बड़े प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा ध्यान दे सके. गुगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को आधिकारिक तौर पर सूचित किया है कि इस साल आगे और भी छंटनी हो सकती है. कंपनी बढ़ती प्रतिस्पर्धा और सरकारी नियमों की वजह से ऐसा कर रही है. गूगल ने नौकरी छोड़े जाने वाले कर्मचारियों के लिए दुख जताया है और उन्हें हर्जाना और कंपनी में अन्य पदों के लिए आवेदन करने का मौका दिया है.
YouTube
गूगल के बाद अब उसकी ही वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने भी लगभग 100 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. ये छंटनी यूट्यूब के ऑपरेशन और क्रिएटर मैनेजमेंट टीम में हुई है. ये बड़ा बदलाव गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के पूरे ग्रुप में हो रहा है. कंपनी ने ऐसा नौकरी कम करके और पैसे बचाकर ये जरूरी काम अच्छे से करना चाहती है: म्यूजिक, स्पोर्ट्स, मीडिया, फिल्म और टीवी. यूट्यूब को ज्यादा विज्ञापन दिखाकर कमाई करने में और TikTok जैसे दूसरे ऐप्स से मुकाबला करने में मुश्किल हो रही थी, इसलिए ये फैसला लिया गया.
Amazon
गूगल के बाद अब अमेज़न ने भी अपने दो विभागों से सैकड़ों कर्मचारियों को निकाल दिया है. ये विभाग हैं Prime Video और Amazon MGM Studios. कंपनी का कहना है कि ये बड़ा बदलाव जरूरी है ताकि वो अपना खर्च कम करे और ज़रूरी कामों पर ज़्यादा ध्यान दे सके.
Meta
फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की मालिक कंपनी मेटा ने भी हाल ही में कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है. कंपनी ने लगभग 60 लोगों को नौकरी से निकाला है, ज्यादातर टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर (TPM) विभाग से. मेटा का कहना है कि ये बदलाव कंपनी को और आसान बनाने और ज़रूरी कामों पर ध्यान देने के लिए किया गया है, जैसे मेटावर्स का विकास.