Google Chrome ने चटाई Apple से Safari को धूल! इस मामले में बना नंबर-1; आप भी जानिए
वेब एनालिटिक्स सेवा स्टेटकाउंटर द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 12 महीनों में दुनिया भर में 66.13 प्रतिशत डेस्कटॉप कंप्यूटरों पर क्रोम का उपयोग किया जाता है, जबकि सफारी का उपयोग 11.87 प्रतिशत डेस्कटॉप कंप्यूटरों पर किया जाता है.
Google Chrome सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला ब्राउजर है. लेकिन ऐप्पल का सफारी भी पीछे नहीं है. अक्सर बातें होती हैं कि सबसे ज्यादा दोनों में से किसका इस्तेमाल होता है. इसका फैसला हो चुका है. एक सर्वे ने सारे पत्ते खोलकर रख दिए हैं. गूगल क्रोम ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय डेस्कटॉप ब्राउजर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जबकि एप्पल का सफारी ब्राउजर दूसरे स्थान पर है. वेब एनालिटिक्स सेवा स्टेटकाउंटर द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 12 महीनों में दुनिया भर में 66.13 प्रतिशत डेस्कटॉप कंप्यूटरों पर क्रोम का उपयोग किया जाता है, जबकि सफारी का उपयोग 11.87 प्रतिशत डेस्कटॉप कंप्यूटरों पर किया जाता है.
मोजिला रह गया काफी पीछे
माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर 11 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है और मोजिला का फायरफॉक्स 5.65 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है. ओपेरा ब्राउजर 3.09 प्रतिशत शेयर के साथ पांचवें स्थान पर है और इंटरनेट एक्सप्लोरर 0.55 प्रतिशत शेयर के साथ छठे स्थान पर है.हालांकि, भारत में आंकड़े थोड़े अलग हैं.
भारत में सफारी की बुरी हालत
दुनिया का सबसे लोकप्रिय डेस्कटॉप ब्राउजर होने के नाते क्रोम भारत में भी 90.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर है, जबकि दूसरे स्थान पर भारत में कुछ बदलाव देखे गए हैं. दूसरा स्थान फायरफॉक्स द्वारा सुरक्षित 3.64 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ है.
भारत में भी एगडे ने 3.48 प्रतिशत शेयर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है, जबकि ओपेरा 1.19 प्रतिशत शेयर के साथ चौथे स्थान पर है. एप्पल की सफारी ने केवल 1.01 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ पांचवां स्थान हासिल किया. इंटरनेट एक्सप्लोरर 0.11 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में भी छठे स्थान पर बना हुआ है.
(इनपुट-आईएएनएस)