How to Use Google Flights: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन फ्लाइट और होटल के महंगे दामों की चिंता सता रही है तो टेंशन मत लीजिए. Google Flights आपकी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकता है. Google Flights एक ऐसा टूल है, जहां आप आसानी से सस्ते फ्लाइट टिकट और होटल ढूंढ सकते हैं. इससे न सिर्फ सस्ते फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं बल्कि गाड़ी या बाइक किराए पर लेने में भी आपकी मदद कर सकता है. यह काफी यूजफुल टूल है. इसकी मदद से आप अपने पैसे बचा सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे काम करता है Google Flights?


1. सबसे पहले Google Flights की वेबसाइट पर जाएं.
2. यहां आपको अपनी यात्रा की जानकारी देनी होगी जैसे आप कहां जाना चाहते हैं और कब जाना चाहते हैं. 
3. फिर ये बताएं कि आप एक तरफ का टिकट चाहते हैं, वापसी की टिकट भी बुक करना चाहते हैं. 
4. आप अपनी पसंद के हिसाब से फिल्टर भी लगा सकते हैं, जैसे कि कितने स्टॉप वाली फ्लाइट चाहिए, कौनसी एयरलाइंस चाहिए आदि.
5. ये सब करने के बाद आप "Explore Destinations" वाले बटन को दबा दें.
6. इसके बाद आपको नक्शे पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. इनमें आपकी चुनी हुई शुरुआती जगह से घूमने के लिए कई जगहों के सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट शामिल होंगे. ये घरेलू और विदेशी दोनों तरह के स्थान हो सकते हैं.
7. एक बार जब आप अपनी पसंद की जगह और तारीखें चुन लेते हैं, तो आप टिकट चुनकर बुकिंग कर सकते हैं. इस तरह आप चुनी हुई जगह के लिए सबसे किफायती फ्लाइट टिकट पा सकते हैं.


Google Flights पर होटल कैसे ढूंढें?


1. सबसे ऊपर फिल्टर में होटल का ऑप्शन चुनें.
2. फिर आप उस शहर का नाम डालें जहां आप होटल ढूंढना चाहते हैं और फिर "Explore" वाले टैब को दबाएं.
3. अब बाईं तरफ आपको होटलों की लिस्ट दिखेगी और दाईं तरफ नक्शे पर उनकी कीमतें दिखाई देंगी.
4. Google Flights आपको होटलों को उनकी स्टार रेटिंग, कीमत और रिव्यू स्कोर के हिसाब से फिल्टर करने की सुविधा भी देता है.


कुछ जरूरी बातें


1. Google Flights पर आपको इस्टीमेटेड कीमतें दिखाई देंगी और होटल या फ्लाइट की बुकिंग के लिए आपको दूसरी ट्रैवल वेबसाइट पर जाना होगा. Google Flights पर सीधे बुकिंग नहीं हो सकती.
2. घूमने की जगह को लेकर थोड़ा लचीलापन रखें. तारीखों में भी थोड़ा हेरफेर करने से Google Flights आपको और भी सस्ते टिकट दिखा सकता है.