टेक जाइंट कंपनी गूगल अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लाती रहती है. अब खबरों के मुताबिक Google अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) टूल Gemini को और भी ज्यादा ताकतवर बनाने जा रहा है. जल्द ही आप "Gemini Live" नाम के एआई असिस्टेंट से बातचीत करके अपने डॉक्यूमेंट्स और फाइल्स को एडिट कर सकेंगे. अभी तक सिर्फ एडवांस यूजर्स ही Gemini में फाइल अपलोड कर उसे मॉडिफाई या समराइज करवा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजर्स के लिए आसानी 
लेकिन, जल्द ही आप अपनी बोलचाल की भाषा में ही Gemini Live से बात करके फाइल्स को एडिट कर पाएंगे. इससे आपका काम काफी आसान हो जाएगा. अभी तक एडवांस यूजर्स को फाइल सीधे Gemini इंटरनफेस में ही अपलोड करनी पड़ती है. लेकिन, एंड्रॉयड अथॉरिटी के गूगल ऐप बीटा वर्जन 15.45.33.ve,arm64 ने खुलासा किया है कि जल्दी ही "Gemini Live" यूजर्स की फाइल्स को सीधे एक्सेस कर सकेगा. 


यह भी पढ़ें - WhatsApp पर आए ऐसा शादी का कार्ड तो मत करना डाउनलोड करने की गलती, फोन हो जाएगा हैक


कैसे काम करेगा Gemini AI फाइल एडिटिंग फीचर
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब आप कोई फाइल अपलोड करेंगे तो Gemini Live खुद ही पता लगा लेगा और आपको ये नया फीचर इस्तेमाल करने का सुझाव देगा. अभी ये फीचर शुरू नहीं हुआ है, लेकिन टेस्टिंग के दौरान कुछ कोड मिले हैं जो ये बताते हैं कि Google इस फीचर को डेवलप कर रहा है. 


यह भी पढ़ें - Vivo ने सुहाना खान को बनाया ब्रांड एंबेसडर, इस सीरीज का प्रमोशन करती दिखेंगी एक्ट्रेस


यूजर्स के लिए सुविधा 
इस नए फीचर से आप बोलचाल की भाषा में ही एआई असिस्टेंट को फाइल्स को एडिट करने और उनका विश्लेषण करने के लिए कह सकेंगे. यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है, इसलिए ये अभी साफ नहीं है कि ये कितना अच्छा काम करेगा.