Gmail हुआ डाउन, यूजर्स को डेस्कटॉप और ऐप पर ओपन करने में आ रही दिक्कत
Google की ई-मेल सर्विस जी-मेल को ओपन करने में कई यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. डेस्कटॉप और ऐप दोनों पर जी-मेल की सर्विस प्रभावित हुई है.
Gmail Down: गूगल की ई-मेल सर्विस जी-मेल को ओपन करने में कई यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. डेस्कटॉप और ऐप दोनों पर जी-मेल की सर्विस प्रभावित हुई है. गूगल की सर्विस क्यों डाउन है इसका अभी कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है. दुनियाभर के यूजर्स को जी-मेल पर मैसेज रिसीव और सेंट करने में दिक्कत आ रही है.
जी-मेल के 1.5 बिलियन से अधिक यूजर्स
Downdetector.com ने पिछले एक घंटे में जी-मेल आउटेज स्थिति में स्पाइक की सूचना दी है. जी-मेल की एंटरप्राइज सेवाएं भी फिलहाल प्रभावित हैं. जी-मेल, जिसके दुनिया भर में 1.5 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं, 2022 के शीर्ष डाउनलोड किए गए ऐप्स में से है. जी-मेल Google द्वारा दी जाने वाली एक ई-मेल सर्विस है और Google मेल का संक्षिप्त रूप है. फ्री वर्जन के अलावा, जी-मेल सशुल्क Google Apps for Business योजना के हिस्से के रूप में भी उपलब्ध है.
सर्विस प्रभावित होने के बाद ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #GmailDown ट्रेंड करने लगा. यूजर्स अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. एक ने लिखा, जी-मेल डाउन है, आप पागल नहीं हो रहे हैं. एक अन्य ने कहा, जी-मेल काम नहीं कर रहा है. इसमें Google वर्कस्पेस अकाउंट भी शामिल है. एक यूजर ने कहा, क्या भारत में जी-मेल सेवा बंद है? कोई ई-मेल भेजने में सक्षम नहीं है और न ही उन्हें मेल मिल रहे हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं