iPhone 15 से महंगा Smartphone ला रहा Google! जादुई फीचर्स देखकर आपका भी करेगा खरीदने का मन
Google Pixel 8 Pro को iPhone 15 के लॉन्च होने के 1 महीने बाद लॉन्च किया जाएगा. गूगल ने व्हाइट कलर ऑप्शन टो टीज किया है. इसके अलावा फोन ब्लैक वर्जन में भी आ सकता है.
iPhone 15 सीरीज के लगभग 1 महीने बाद गूगल अपना सबसे धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करेगा, जिसकी कीमत iPhone 15 से ज्यादा होगी. लॉन्च से पहले गूगल ने Pixel 8 Pro के डिजाइन को टीज किया है, जिसमें फोन Pixel 7 Pro मॉडल जैसा लगता है. गूगल ने व्हाइट कलर ऑप्शन टो टीज किया है. इसके अलावा फोन ब्लैक वर्जन में भी आ सकता है.
Google Pixel 8 Pro Camera
टिपस्टर योगेश बरार ने मुताबिक, Pixel 8 Pro में 11MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है. इसके अलावा इसमें 6.7-इंच का QHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले मिलता है. वहीं पीछे की तरफ 50MP कैमरा, 64MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 49MP टेलिफोटो लेंस मिलता है. फोन में संभवतः पिछले साल के Pixel 7 Pro की तरह ग्लास और मेटल का मिश्रण होगा.
Google Pixel 8 Pro Battery
Pixel 8 Pro में Google Tensor G3 SoC से प्राप्त शक्ति हो सकती है. फोन की बैटरी क्षमता 4,950mAh हो सकती है और इसे 27W वायर्ड चार्जिंग के साथ लाइट करा जा सकता है. Google चार्जर को बॉक्स से हटाने का निर्णय लिया जा सकता है. यूजर्स के लिए शरीर का तापमान जांचने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक नया इन्फ्रारेड तापमान सेंसर भी हो सकता है.
Google वीडियो से पृष्ठभूमि शोर को हटाने के लिए ऑडियो मैजिक इरेजर फीचर पर काम कर रहा है, जिसे एक विशिष्ट ऐप के माध्यम से उपलब्ध किया जा सकता है. Google ने कुछ पूर्व-स्थापित बार्ड सुविधाएं भी प्रदर्शित कर सकता है. इसके अलावा, Pixel 8 Pro Android 14 के साथ लॉन्च हो सकता है.
Google Pixel 8 Pro Expected Price
फोन की कीमत में भी कुछ वृद्धि की जा सकती है. Pixel 8 Pro के बेस मॉडल, जिसमें 128GB स्टोरेज है, उसकी कीमत EUR 1,235 (लगभग 1.10 लाख रुपये) हो सकती है, और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल EUR 1,309 (लगभग 1.16 लाख रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है.