नई दिल्ली: सार्वजनिक परिवहन को लेकर लोगों में एक धारणा देखी जाती है कि यह लेट-लतीफ होते हैं. लोगों की इसी समस्या का निदान गूगल मैप्स ने किया है. देश के दस प्रमुख शहरों में गूगल मैप्स पर अब बस से लगने वाले यात्रा समय की जानकारी भी उपलब्ध होगी. इतना ही नहीं लोगों भारतीय रेल की सटीक स्थिति की जानकारी भी गूगल मैप्स पर ही मिल जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसी के साथ लोगों को ऑटोरिक्शा और अन्य सार्वजनिक परिवहन के विकल्प और सुझाव भी गूगल मैप्स पर उपलब्ध होंगे. इससे उपयोक्ताओं को सार्वजनिक परिवहन प्रणाली से अपनी यात्रा योजना बनाने में मदद मिलेगी.



गूगल मैप्स के परियोजना प्रबंधक तायलाह हसबल्लाह ने कहा, ‘‘ गूगल में हम मैप्स के साथ ऐसे फीचर जोड़ने पर ध्यान लगा रहे हैं जिससे यात्रियों को अधिक प्रासंगिक, सटीक और भरोसेमंद अनुभव मिले. हमें उम्मीद है कि यह नए फीचर उपयोक्ताओं के लिए मूल्यवान होंगे.’’ इससे उपयोक्ताओं को अब दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, चेन्नई, मैसूरु, कोयंबटूर और सूरत में बसों के यात्रा समय की लाइव जानकारी मिलेगी.