Google New Rules 2023: 2022 को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. 2023 के आते ही कई सेक्टर्स में नए बदलाव होंगे. नए साल में नए नियम आएंगे, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए. इन नए नियमों में गूगल सहित कई टेक फ्रेंडली सर्विस भी हैं. अगर आप टेक फ्रेंडली हैं और स्मार्टफोन पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो आपको इन बदलावों के बारे में जानना चाहिए, नहीं तो आगे जाकर आपको काफी नुकसान होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल क्रोम चलाने में आ सकती है दिक्कत


गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. गूगल ने फैसला लिया है कि उसकी तरफ से Window 7 और Window 8.l के लिए नए क्रोम वर्जन का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा. यानी जिनके लैपटॉप पर विंडो 7 और 8.1 वर्जन है, वो गूगल क्रोम का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. पुराने लैपटॉप वालों के लिए काफी समस्या हो सकती है.


कार्ड से पेमेंट करते हैं तो यह नियम जान लें


गूगल 1 जनवरी से कार्ड नंबर और एक्सपायरी डिटेल्स को सेव नहीं करेगा. यानी 1 जनवरी से आपको हर बार यह फिल करना होगा. RBI की गाइडलाइन के बाद यह फैसला लेना पड़ा है. ऐसा फैसला इसलिए लिया जा रहा है, ताकि ऑनलाइन पेमेंट सुरक्षित हो सके.


स्टेडिया गेमिंस सर्विस होगी बंद


Google Stadia सर्विस, एक क्लाउड गेमिंग सर्विस है और जनवरी में यह सर्विस गूगल बंद करने जा रहा है. 18 जनवरी तक ही यह सेवा लाइव रहेगी. उसके बाद यह बंद हो जाएगी. Google Stadia सर्विस पॉपुलर नहीं हो सकी. इसलिए इसको बंद किया जा रहा है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं