आखिरी बार कब खेला था गेम? खुद बताएगा Google Play Store, जानें कैसे
Google Play Store New Feature: कई बार ऐसा होता है कि लोग गूगल प्ले स्टोर से गेम डाउनलोड तो कर लेते हैं लेकिन, उनको खेलना भूल जाते हैं. इस समस्या को हल करने के लिए गूगल एक नया सेक्शन ला रहा है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Google Play Store Update: अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आपको Google Play Store के बारे में पता होगा. यहां पर एंड्रॉयड में इस्तेमाल होने वाली सभी ऐप्स और गेम्स उपलब्ध होते हैं. साथ ही ऐप्स और गेम्स डाउनलोड करने के लिए सबसे सेफ प्लेस माना जाता है. यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी ऐप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि लोग इस स्टोर से गेम डाउनलोड तो कर लेते हैं लेकिन, उनको खेलना भूल जाते हैं. इस समस्या को हल करने के लिए गूगल एक नया सेक्शन ला रहा है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Google Play Store का नया सेक्शन
Google Play Store पर एक नया सेक्शन आ रहा है जो यूजर्स को उनके फोन पर इंस्टॉल किए गए सभी गेम्स को ट्रैक करने में मदद करता करेगा. इस सेक्शन का नाम Continue playing सेक्शन होगा. यह सेक्शन 'Games' टैब के अंदर होगा और यूजर को यह बताएगा कि उन्होंने आखिरी बार गेम कब खेला था.
यूजर्स को देगा जानकारी
अगर आपने फोन में कोई गेम इंस्टॉल किया है लेकिन अभी तक उसे खेला नहीं है, तो यह सेक्शन आपको बताएगा कि आपने इसे कब इंस्टॉल किया था. इसके साथ ही सेक्शन में एक 'Play' बटन भी हेगा जो यूजर को तुरंत गेम लॉन्च करने की सुविधा देगा. यह उन लोगों के लिए बहुत काम का साबित हो सकता है जो अक्सर एक नया गेम इंस्टॉल करते हैं लेकिन उसे खेलना भूल जाते हैं.
यह भी पढ़ें - Amazon Clinic: अमेजन ने शुरू की नई सर्विस, एक क्लिक में मिलेगी डॉक्टर की सुविधा, जानें कैसे
कब आएगा यह फीचर?
यह कंटीन्यू प्लेइंग सेक्शन गूगल प्ले स्टोर के वर्जन 43.4.23-31 में उपलब्ध है और कुछ डिवाइसेस पर मिल रहा है. लेकिन यह सभी के लिए कब रोल आउट होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें - फोटो असली है या नकली? सबकुछ बता देगा WhatsApp का ये तगड़ा फीचर, जानें कैसे
कुछ समय पहले खबर आई थी कि प्ले स्टोर पर जल्द ही एक डाउनलोड मैनेजर मिलेगा जो यूजर्स को उनके हाल ही में इंस्टॉल किए गए ऐप्स और गेम को ट्रैक करने में मदद करेगा और साथ ही चल रही इंस्टॉलेशन कि प्रोग्रेस भी दिखाएगा. इस साल की शुरुआत में गूगल ने एक नया प्ले स्टोर फीचर जारी किया जिसने एक साथ डाउनलोड और अपडेट को इनेबल किया.