Google Docs AI Feature: गूगल अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए अपडेट लाता रहता है, जो उनके काफी काम आते हैं. अब गूगल Docs के लिए एक नया फीचर पेश कर रहा है, जो यूजर्स को AI से बनी तस्वीरें जोड़ने की सुविधा देता है. कंपनी डॉक्स में जेमिनी-पावर्ड AI इमेज जनरेटर को रोल आउट कर रही है. यह टूल मूल रूप से एक क्लिपआर्ट मेकर है, जो माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस सूट में देखे गए AI-जनरेटेड आर्ट फीचर्स के जैसा है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन कर सकता है इस्तेमाल?
यह फीचर पेड गूगल वर्कस्पेस अकाउंट्स जैसे जेमिनी एंटरप्राइज, बिजनेस, एजुकेशन, और एजुकेशन प्रीमियम और गूगल वन AI प्रीमियम ऐड-ऑन के साथ उपलब्ध है. यह फीचर केवल डेस्कटॉप पर उपलब्ध है और यूजर्स इसे वर्क या स्कूल अकाउंट्स पर जेमिनी फॉर गूगल वर्कस्पेस ऐड-ऑन के माध्यम से या पर्सनल अकाउंट्स पर गूगल वन AI प्रीमियम के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें - असली ईमेल एड्रेस छिपाने के लिए Google ला सकता है ये धांसू फीचर, आएगा बहुत काम, जानें फायदे


कैसे करें इस्तेमाल?


1. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले Google Docs में "Help me create an image" ऑप्शन पर जाना होगा. यह इन्सर्ट के तहत इमेज ऑप्शन में मिल सकता है.
2. इसके बाद एक पैनल खुलेगा जहां आप एक प्रॉम्प्ट डाल सकते हैं.
3. इमेज को कस्टमाइज करने के लिए "Add a style" ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. फिर "Create" पर क्लिक करें. 
5. इसके बाद टूल आपको कुछ इमेज दिखाएगा. 


यह भी पढ़ें - आखिर Starlink क्या है और कैसे करता है काम? जानें इसके बारे में हर एक डिटेल


6. इमेज को डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट करने के लिए उस पर क्लिक करें.
7. आप स्क्वायर, हॉरिजॉन्टल, या वर्टिकल आस्पेक्ट रेशियो चुन सकते हैं. यह टूल आपको पूरे पेज पर फैली हुई कवर इमेज भी बनाने की अनुमति देता है.