Google की स्मार्टवॉच होगी और भी ज्यादा दमदार, आ रहा नया Wear OS 5, मिलेंगे ये नए फीचर्स
Google Wear OS 5: गूगल ने स्मार्टवॉच ऑपरेटिंग सिस्टम Wear OS के लेटेस्ट वर्जन Wear OS 5 का डेवलपर प्रिव्यू पेश किया है. Android 14 पर बेस्ड इस नए OS में बैटरी लाइफ को और बेहतर बनाया गया है. साथ ही डेवलपर्स और यूजर्स के लिए नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.
Google Update: गूगल ने अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2024 में स्मार्टवॉच ऑपरेटिंग सिस्टम Wear OS के लेटेस्ट वर्जन Wear OS 5 का डेवलपर प्रिव्यू पेश किया है. Android 14 पर बेस्ड इस नए OS में बैटरी लाइफ को और बेहतर बनाया गया है. साथ ही डेवलपर्स और यूजर्स के लिए नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.
बैटरी लाइफ में बड़ा सुधार
Wear OS 5 में सबसे अहम सुधार बैटरी लाइफ को लेकर है. गूगल का दावा है कि इस नए OS में मैराथन दौड़ को ट्रैक करते समय Wear OS 4 के मुकाबले 20% कम बैटरी खर्च होगी. डेवलपर्स को भी कम बैटरी खर्च करने वाले ऐप बनाने में मदद के लिए गूगल ने नई गाइडलाइन जारी की है.
वॉच फेस हुए और भी निराले
Wear OS 5 में Watch Face Format को अपडेट किया गया है. अब डेवलपर्स ऐसे वॉच फेस बना सकेंगे जिनमें तापमान और बारिश की संभावना जैसी मौसम संबंधी जानकारी दिखाई देगी. साथ ही नए तरह के कॉम्प्लिकेशन भी सपोर्ट किए जाएंगे.
हेल्थ ऐप्स के लिए भी खुशखबरी
Wear OS 5 में Health Connect API शामिल किया गया है. यूजर की इजाजत से ये ऐप बैकग्राउंड में चलते हुए भी पिछले 30 दिनों का हेल्थ डेटा हासिल कर सकेंगे. साथ ही Health Services API अब दौड़ लगाने के लिए जरूरी एडवांस जानकारी जैसे कि पैर जमीन को छूने का समय और पैर बढ़ाने की लंबाई जैसी चीजों को भी सपोर्ट करेगा.
अलग-अलग स्क्रीन वाली स्मार्टवॉच के लिए भी आसान
गूगल ने डेवलपर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की है जिससे वो अलग-अलग साइज की स्क्रीन वाली स्मार्टवॉच के लिए आसानी से काम करने वाले यूजर इंटरफेस बना सकें. साथ ही अलग-अलग डिवाइस पर ऐप्स को बेहतर तरीके से चलाने के लिए एडॉप्टिव लेआउट और कंपोनेंट्स भी शामिल किए गए हैं. Wear OS 5 की फाइनल रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि ये इसी साल के अंत में लॉन्च हो सकता है. ये संभवतया Samsung Galaxy Watch 7 या Pixel Watch 3 के साथ आएगा.