नई दिल्ली. कुछ ही दिनों में होली का त्योहार आने वाला है. रंगों के इस त्योहार को मनाने में पिचकारियों और पानी के गुब्बारों का बहुत बड़ा हाथ है. अगर आप भी अपने त्योहार को रंग-बिरंगा और मस्त बनाना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक कमाल की चीज है. पलक झपकते ही 100 गुब्बारों को भर सकेंगे और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रंग और पानी में डूबा सकेंगे.. 


पलक झपकते भरें 100 गुब्बारे 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम यहां Quinergys Bunch Balloon Combo की बात कर रहे हैं. इस कॉम्बो में आपको होली खेलने के लिए पानी वाले गुब्बारे तो मिलेंगे ही, साथ ही ये ऐसे कमाल की ट्रिक के साथ आते हैं, कि आप चुटकियों में, एक साथ 100 गुब्बारे भर सकेंगे. इस कॉम्बो की कीमत 570 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर, आप इसे 82% के डिस्काउंट के बाद सिर्फ 98 रुपये में खरीद सकते हैं. 


रंग-गुलाल जितना सस्ता है ये 


Quinergys Bunch Balloon Combo को वैसे भी 570 रुपये की जगह फ्लिपकार्ट से 98 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा भी आपको इस पर डिस्काउंट मिल सकता है. इसे खरीदते समय अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक भी मिल जाएगा, जिसके बाद इस बलून कॉम्बो की कीमत 93 रुपये हो जाएगी. आपको बता दें कि अगर आप इसे फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करते हैं तो आपको 30 रुपये की डिलीवेरी फी देनी पड़ेगी. 


आपको बता दें कि इस बलून कॉम्बो को फ्लिपकार्ट पर काफी अच्छे रिव्यूज मिले हैं. इस डिवाइस से जैसे ही आप गुब्बारों के गुच्छे को कनेक्ट करेंगे, आप 60 सेकंड के अंदर 100 के करीब गुब्बारों को रंग और पानी से भर सकेंगे.