Janmashtami 2021: Whatsapp पर इस तरह मनाइए जन्माष्टमी, दोस्तों और रिश्तेदारों को नए अंदाज में कहें Happy Janmashtami
कोई भी त्यौहार हो, आप भले ही उसे न मनाते हों, आज कल सोशल मीडिया पर हर त्यौहार मनाया जाता है. आइए आपको बताते हैं कि आप आज जन्माष्टमी को वॉट्सएप पर किस तरह अपने और अपने परिजनों के लिए खास बना सकते हैं...
नई दिल्ली. अगस्त से दिसंबर तक का समय भारत में त्यौहारों का समय है. एक के एक बाद लोगों को कई सारे पर्व मनाने का मौका मिलता है. आज भी ऐसा ही एक दिन है. भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन, आज भारत में जन्माष्टमी मनाई जा रही है. वैसे तो सभी लोग त्यौहार अपने परिवारजनों और दोस्तों के साथ मनाना पसंद करते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपके घरवाले शायद आपसे कहीं दूर रहते हों. आइए हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह उन घरवालों के लिए आज की जन्माष्टमी को खास बना सकते हैं...
वॉट्सएप के इस फीचर से मनाएं जन्माष्टमी
वॉट्सएप तो वैसे अपने यूजर्स को बहुत सारे फीचर्स देता है लेकिन मुख्यतः यह एक मैसेजिंग एप है जिससे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर उनसे जुड़े रह सकते हैं. मैसेज के अलावा भी कुछ ऐसा दिलचस्प है, जिसे आप भेजकर अपने प्रियजनों को खुश कर सकते हैं. वॉट्सएप का स्टिकर्स भेजने वाला फीचर लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है. श्री कृष्ण और जन्माष्टमी से जुड़े स्टिकर्स को भेजकर आप सबको जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
ऐसे करें वॉट्सएप पर श्री कृष्ण के दर्शन
वैसे तो वॉट्सएप कई सारे स्टिकर ऑफर करता है जिन्हें आप अपने दोस्तों इत्यादि में शेयर कर सकते हैं लेकिन जन्माष्टमी के कोई विशेष स्टिकर्स वॉट्सएप ने रिलीज नहीं किए हैं. रक्षा बंधन पर तो व्हाट्सप्प ने ऐसा किया था लेकिन जन्माष्टमी पर ऐसा कोई स्टिकर यूजर्स को देखने को नहीं मिल रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी आप आज के त्यौहार के स्टिकर भेज सकते हैं.
वॉट्सएप पर स्टिकर भेजने के लिए सबसे पहले अपने फोन पर वॉट्सएप खोलें. फिर उस चैट को खोलें जिसे आपको स्टिकर भेजने हैं और स्टिकर के ऑप्शन पर जाएं. जैसे ही आप स्टिकर्स के ऑप्शन पर जाएंगे, आपको अपने सामने वो सारे स्टिकर्स दिखेंगे जिन्हें आप डाउनलोड कर चुके हैं. स्टिकर वाले पेज पर ऊपर दाएं कोने में आपको एक ‘+’ का साइन दिखेगा. वहां से आप और स्टिकर्स को भी चुन सकते हैं. लेकिन यहां आपको जन्माष्टमी के स्टिकर नहीं मिलेंगे.
जन्माष्टमी के स्टिकर्स भेजने के लिए आपको इन स्टिकर्स को किसी थर्ड-पार्टी एप का इस्तेमाल करके इन्हें डाउनलोड करना होगा. अपने फोन के प्ले स्टोर/एप स्टोर पर जाएं और ‘Janmashtami stickers for whatsapp’, ऐसा सर्च करें. अपना मनपसंद स्टिकर पैक डाउनलोड करें, वॉट्सएप पर ऐड करें और इस तरह वॉट्सएप पर श्री कृष्ण के दर्शन करें और उन्हें आगे अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी शेयर करें.