Infrared Lamp for Heating: सर्दियों का मौसम ना सिर्फ इंसानों के लिए बल्कि हर तरह के जीवों के लिए भारी पड़ता है. अगर आपके घर में पेट्स होते हैं तो उन्हें भी सर्दियों के मौसम में खास केयर की जरूरत पड़ती है. सर्दियां अगर ज्यादा हों तो पेट्स भी परेशान हो जाते हैं. ऐसा ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए ऐसा हीटिंग डिवाइस लेकर आए हैं जो पेट्स को भी अच्छी-खासी हीटिंग प्रोवाइड करता है. खास बात है कि जिस डिवाइस के बारे में हम आपको बता रहे हैं वो असल में एक बल्ब है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सा है ये डिवाइस 


जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं वो असल में एक इंफ्रारेड लैम्प है जो बेहद ही किफायती है और ज्यादातर ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी नहीं है. इस प्रोडक्ट का नाम Layfuz 200W 220V Reptile Heat Lamp है जो अमेजन पर उपलब्ध है. ये रोशनी तो नहीं बनाता है लेकिन इससे हीट जेनरेट होती है जो आपके पेट्स को काफी गर्माहट देगी.


कितनी है कीमत 


अगर बात करें इस डिवाइस की कीमत की तो ग्राहक 1,209 रुपये में खरीद सकते हैं और इस पर तकरीबन 50 फीसद का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत कम हो जाती है. ये 75W का बल्ब है और इससे अच्छी खासी हीट जेनरेट होती है और आपके छोटे पेट्स को आसानी से ये गर्म रख सकता है. ये एम्फीबियन्स के लिए भी एक बेस्ट हीटिंग डिवाइस साबित हो सकता है और आप सर्दियों के मौसम में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये हीट को कंट्रोल तरीके से जेनरेट करता है. 


ये सेरेमिक हीटिंग लैंप है जो नाइक्रोम वायर्स का इस्तेमाल करके हीट जेनरेट करता है. अगर आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो पाएंगे कि इससे किसी तरह की लाइट नहीं जेनरेट होती है और यही वजह है कि आप पेट्स की जानकारी के बगैर ही उन्हें गर्माहट प्रदान कर सकते हैं.