Best Laptops to Buy: आज के समय में ज्यादातर लोग लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक कोई इससे अछूता नहीं है. इसकी जरूरत तब महसूस होती है जब लोगों को अपने ऑफिस का काम करना होता है या बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस करनी होती है. साथ ही यंगस्टर्स गेम खेलने और मूवी देखने के लिए भी लैपटॉप का यूज करते हैं. ऐसे में अगर आप अपने लिए बेहतरीन लैपटॉप लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. आपको बता दें अमेजन पर Great Republic Day Sale शुरू हो चुकी है. यहां ब्रांडेड लैपटॉप पर अच्छी डील्स मिल रही है. आइए आपको ऐसे लैपटॉप के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ASUS Vivobook 15


शानदार परफॉर्मेंस के लिए इस लैपटॉप में Intel Core i5-12500H 12th Gen प्रोसेसर दिया हुआ है. इसमें 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है. यह लैपटॉप 16GB रैम और 512GB हार्ड डिस्क के साथ आता है और विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. साथ ही अमेजन पर यह किफायती दाम में मिल रहा है. इसकी कीमत 76,990 रुपये है लेकिन इस पर 31% का डिस्काउंट मिल रहा है. ऑफर के बाद यह 52,990 रुपये में मिल रहा है. 


2. Lenovo IdeaPad Slim 3 


लेनोवो का यह लैपटॉप Intel Core i7 11th Gen प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है. 16GB रैम 512GB हार्ड डिस्क के साथ यह विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस लैपटॉप के साथ 1 साल की वारंटी मिलती है. इसकी कीमत 76,690 रुपये है लेकिन इस पर 27% की छूट मिल रही है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 57,990 रुपये में अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं. 


3. HP Laptop 15s


इस लैपटॉप में शानदार फीचर्स मिलते हैं. इसमें 12th Gen Intel Core i3-1215U प्रोसेसर और 15.6 inch की स्क्रीन ऑफर की जाती है. 8GB DDR4 रैम 512GB स्टोरेज के साथ इसमें Intel UHD ग्राफिक्स मिलता है. इसकी MRP 56,261 रुपये है लेकिन अमेज पर यह 32% डिस्काउंट पर मिल रहा है. आप इसे 37,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. 


4. Lenovo IdeaPad Gaming 3 Laptop


गेमिंग में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह बहुत अच्छा ऑप्शन है. शानदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें Intel Core i5 11th Gen प्रोसेसर और 15.6 इंच की स्क्रीन मिलती है. यह विंडोज 11 पर काम करता है और NVIDIA GeForce GTX 1650 ग्राफिक्स के साथ आता है. इसकी कीमत 82,490 रुपये है लेकिन इस पर 42% का भारी डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद आप इसे 47,990 रुपये में खरीद सकते हैं.