पुरानी यादों को ताजा करने आए Nokia के 3 फोन, मिलेगा 2MP कैमरा और तगड़ी बैटरी
HMD Global ने हाल ही में Nokia 230 (2024), 6310 (2024) और 5310 (2024) नाम से 2G वाले नए फीचर फोन लॉन्च किए हैं. यह तीनों ही फोन पुराने जमाने के फीचर फोन्स की याद दिलाते हैं, जब नोकिया के फोन्स का जलवा हुआ करता था.
Nokia बनाने वाली कंपनी HMD Global ने हाल ही में Nokia 230 (2024), 6310 (2024) और 5310 (2024) नाम से 2G वाले नए फीचर फोन लॉन्च किए हैं. ये तीनों फोन अभी कंपनी की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं. Nokia 6310 (2024) काला और हरा रंग में आता है. वहीं Nokia 230 (2024) सिर्फ काला और सफेद रंगों में मिलेगा. Nokia 5310 (2024) दो रंगों में आता है - काले के साथ लाल और सफेद के साथ लाल. हालांकि, कंपनी ने अभी इन तीनों फीचर फोन्स की कीमत और कब मिल पाएंगे, इसकी जानकारी नहीं दी है.
Nokia 230 (2024) specs
Nokia 230 (2024) में 2.8 इंच की QVGA स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 320x240 पिक्सल है. यह फीचर फोन Unisoc 6531F प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 8MB रैम है. Nokia 230 (2024) में 16MB की इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. Nokia 230 (2024) में दो सिम कार्ड लगाने की सुविधा है और यह Series 30+ नाम के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस फीचर फोन में पीछे की तरफ 2 मेगापिक्सल का कैमरा है जो फोटो पर फोकस नहीं कर सकता लेकिन साथ में LED फ्लैश है. आगे की तरफ भी वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया गया है. इस फोन में 1450 mAh की बैटरी है जिसे आप निकाल कर बदल भी सकते हैं.
Nokia 6310 (2024) specs
Nokia 6310 (2024) में Unisoc 6531F प्रोसेसर और 2.8 इंच की स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 320x240 पिक्सल है. इसमें 8MB रैम और 16GB स्टोरेज है जिसे 32GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. दो सिम कार्ड लगाने की सुविधा के साथ, इस फोन में पीछे की तरफ सिर्फ 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है और यह Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. सबसे खास बात ये है कि इसकी 1450 mAh की बैटरी निकाल कर बदली जा सकती है.
Nokia 5310 (2024) specs
Nokia 5310 (2024) को चलाने वाला सिस्टम Series 30+ है और इसकी प्रोसेसर Unisoc 6531F है. इस फीचर फोन में 2.8 इंच की स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 320x240 पिक्सल है. इसमें दो सिम कार्ड लगाने की सुविधा है और पीछे की तरफ एक VGA कैमरा दिया गया है. सबसे खास बात यह है कि इसकी 1450 mAh की बैटरी निकाल कर बदली जा सकती है.