Android whatsapp recording: आज के समय में वॉट्सएप के बिना लोगों की जिदंगी अधूरी है. इसलिए आपको इसके फीचर के बारे में भी पता होना चाहिए. आपने वॉट्सएप पर खूब चैट की होगी, आजकल तो ऑडियो और वाडियो कॉल के लिए भी इसका इस्‍तेमाल बढ़ गया है. ऐसे में अगर आप भी ऑडियो और वाडियो कॉल के लिए वॉट्सएप का यूज करते हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़ना चाहिए क्‍योंकि अगर आप चाहें तो वॉट्सएप कॉल को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. जी हां, वैसे भी आज के समय में जब सायबर फ्रॉड बहुत ज्‍यादा हो रहे हैं, ऐसे में आपको वॉट्सएप रिकॉर्डिंग के बारे में जान लेना चाहिए. जिससे आप भविष्‍य में इस फीचर का इस्‍तेमाल कर सकें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंड्रॉइड यूजर्स WhatsApp पर ऐसे करें कॉल रिकॉर्ड



iOS डिवाइस में ऐसे रिकॉर्ड करें वॉट्सएप ऑडियो और वीडियो कॉल


  • मैक कंप्यूटर पर Quick Time ऐप डाउनलोड करें. 

  • फिर iPhone को Mac से कनेक्ट करें, अब Quick Time को ओपन करें. 

  • ऐप लॉन्च होने के बाद, फाइल ऑप्शन को ओपन करें. जहां आपको ऑडियो रिकॉर्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  • फिर iPhone में ऑप्शन सेलेक्ट करें और Quick Time ऐप में रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें. 

  • अब iPhone में वॉट्सएप कॉल करने के बाद Add User icon पर टैप करें. 

  • इसके बाद वॉट्सएप कॉल ऑटोमेटिकली रिकॉर्ड हो जाएगा और इसे Mac से एक्सेस भी कर सकते हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर