DL Application Process: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना कई बार लोगों को झंझट का काम लगता है क्योंकि इसके लिए आपको आरटीओ यानी रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते हैं. आज से कुछ साल पहले तक यह प्रोसेस और भी ज्यादा मुश्किल हुआ करता था क्योंकि आरटीओ में काफी ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो जाया करती थी लेकिन समय के साथ अब चीजें पहले से काफी बदल गई है उसके बावजूद भी अगर आपको यह झंझट भरा काम लगता है, तो अब आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे बनवाने का बेहतरीन मौका है. दरअसल आप अपने घर पर बैठकर ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं और कई अहम चरणों को घर पर ही पूरा कर सकते हैं. पहले ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े हुए छोटे से छोटे काम के लिए आपको आरटीओ जाना पड़ता था लेकिन अब आप यह काम अपने लैपटॉप या स्मार्ट फोन से भी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन 


अब आप अगर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और इसकी प्रक्रिया बेहद ही आसान है. आपको बस कुछ स्टेप्स की फॉलो करने पड़ेंगे और और उसके बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर सकता है. दरअसल भारत सरकार ने डिजिटलाइज ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है जिससे आप लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एप्लीकेशन भरना बेहद ही आसान हो गया है और पहले जहां पर आपको रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में लाइन लगानी पड़ती थी और भीड़ में धक्के खाने पड़ते थे, अब यह काम आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप से कर सकते हैं. अगर आप भी पहली बार लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं.


क्या है प्रोसेस 


सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do पर जाना होगा. 
अब स्‍टेट चुनना होगा और लर्नर लाइसेंस का विकल्‍प चुनना होगा. 
लर्नर लाइसेंस के ऑप्‍शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आधार का ऑप्‍शन आएगा जहां आधार की डिटेल्‍स के साथ कुछ जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करने होंगे.
अब मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. डिटेल्स भरने के बाद पेमेंट का विकल्‍प चुनना होगा. पेमेंट फेल होने पर आपको 50 रुपए फीस दोबारा भरनी होगी. 
इस प्रॉसेस से अप्‍लाई करने के करीब 7 दिनों के भीतर आपका लर्निंग लाइसेंस आपके घर के एड्रेस पर आ जाएगा. लेकिन अगर आप परमानेंट लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो आपको आरटीओ ऑफिस जाना होगा.