जानें फोन का नेटवर्क बूस्ट करने का आसान तरीका, मिलेगी अच्छी कवरेज, कॉलिंग में नहीं आएगी दिक्कत
Smartphone Network Boost: कभी-कभी फोन में नेटवर्क कवरेज अच्छी नहीं होती. लेकिन, कुछ टिप्स को अपनाकर आप नेटवर्स स्ट्रेंथ को अच्छा कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि नेटवर्क बूस्ट करने के लिए आपको क्या करना चाहिए.
Smartphone Network Problem: स्मार्टफोन को यूज करने के लिए उसमें सिम कार्ड डाला जाता है. इससे आपको कॉलिंग और इंटरनेट यूज करने की सुविधा मिलती है. लेकिन, कभी-कभी फोन में नेटवर्क कवरेज अच्छी नहीं होती. ऐसा हो सकता है कि किसी जगह पर नेटवर्स स्ट्रेंथ अच्छी हो किसी और किसी और जगह पर वीक सिग्नल आ रहे हों. ऐसे में कॉलिंग के साथ-साथ इंटरनेट यूज करने में दिक्कत हो सकती है. लेकिन, कुछ टिप्स को अपनाकर आप नेटवर्स स्ट्रेंथ को अच्छा कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि नेटवर्क बूस्ट करने के लिए आपको क्या करना चाहिए.
1. फोन को रीस्टार्ट करें - कई बार एक फोन को रीस्टार्ट करने से ही नेटवर्क कनेक्शन की समस्या को ठीक हो जाती है.
2. SIM कार्ड को ठीक से लगाएं - सुनिश्चित करें कि आपका SIM कार्ड स्लॉट में सही तरीके से लगा हुआ है. आप इसे निकालकर फिर से लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें - क्या होता है रिमोट एक्सेस स्कैम? जिसमें फटाक से गायब हो जाता है डेटा, जानें बचने का तरीका
3. नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें - आप अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करके भी समस्या का समाधान कर सकते हैं.
4. अपने फोन को अपडेट करें - सुनिश्चित करें कि आपके फोन पर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल हो.
5. एरिया बदलें - अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं या किसी क्षेत्र में जहां नेटवर्क सिग्नल कमजोर है, तो एक खुली जगह पर जाएं.
6. नेटवर्क मोड को बदलें - आप अपने स्मार्टफोन के नेटवर्क मोड को 4G से 3G या 2G में बदलकर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें - 4G, 5G के बाद अब 6G की रेस में भारत, टॉप 6 देशों में बनाई जगह
7. फोन के केस को हटाएं - कभी-कभी फोन के केस नेटवर्क सिग्नल को बाधित कर सकते हैं.
8. अन्य ऐप्स को बंद करें - अन्य ऐप्स बैकग्राउंड में चलकर नेटवर्क बैंडविड्थ का उपयोग कर सकते हैं. इसलिए बैकग्राउंड ऐप्स को बंद कर दें.