How to boost WiFi speed: स्मार्टफोन हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है. हर काम फोन पर ही हो जाते हैं. कभी-कभी तो हम इतना इंटरनेट का इस्तेमाल कर लेते हैं कि मोबाइल डेटा खत्म हो जाता है. इसलिए वाई-फाई को सबसे बेस्ट माना जाता है. इससे आप फास्ट स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन वाई-फाई राउटर की कम स्पीड दे तो टेंशन बढ़ जाती है. लेकिन कुछ चीजों को करके आप अपनी वाईफाई स्पीड को बढ़ा सकते हैं. आपको बस इन ट्रिक्स को अपनाना है. सबसे ज्यादा मन में सवाल आता है कि वाईफाई राउटर को कहां रखा जाए, जिससे स्पीड अच्छी मिले. आइए बताते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां रखें WiFi Router?


WiFi Router को कभी भी नीचे की तरफ न रखें. इससे आपको इंटरनेट की अच्छी स्पीड नहीं मिल पाएगी. एक्सपर्ट्स की मानें तो वाईफाई राउटर को हमेशा ऊपर की तरफ रखें. इससे इंटरनेट की स्पीड कोने-कोने तक पहुंचेगी. 


राउटर की रेंज


राउटर और आपके डिवाइस के बीच की दूरी वाई-फाई की स्पीड को प्रभावित करती है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए, आपका डिवाइस राउटर की रेंज में होना चाहिए. रेंज वो क्षेत्र है जहां सिग्नल मजबूत रहता है.


एंटीना


राउटर के एंटीना का एंगल सिग्नल को फैलाने में अहम भूमिका निभाता है. अगर स्पीड धीमी है, तो एंटीना के कोण को एडजस्ट करके देखें. थोड़ा बदलाव भी बड़ा फर्क कर सकता है.


डिवाइस कनेक्शन


एक ही वाई-फाई से जुड़े ढेर सारे डिवाइस आपकी इंटरनेट स्पीड कम कर सकते हैं. अपना नेटवर्क पासवर्ड मजबूत रखें ताकि कोई अनजान डिवाइस जुड़कर स्पीड कम न कर सके.