CCTV Camera Guide: आजकल चाहे शहर हो या गांव हर जगह घर की सुरक्षा जरूरी है. CCTV कैमरा लगाने से चोरी जैसी घटनाओं और आपराधिक गतिविधियों को कम करने में मदद मिलती है. आज कल अपने घर की सिक्योरिटी के लिए ज्यादातर लोग सीसीटीवी कैमरा लगवाना पसंद करते हैं. मार्केट में दो तरह के CCTV कैमरे मिलते हैं - एक तो तार वाले और दूसरे वाई-फाई वाले. ज्यादातर कैमरों को चलाने के लिए बिजली की जरूरत होती है, लेकिन कुछ कैमरे सोलर एनर्जी या बैटरी से भी चलते हैं. कैमरे से लाइव फुटेज देखने के लिए भी आम तौर पर इंटरनेट की जरूरत होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CCTV कैमरा खरीदते समय कुछ बातों का रखें ध्यान
अगर आप CCTV कैमरा खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें. सबसे पहले ये देखें कि कैमरे का रेजोल्यूशन (Resolution) कितना है. जितना ज्यादा रेजोल्यूशन होगा, उतनी ही अच्छी क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड होगी. आजकल 1080p फुटेज देने वाले कैमरे अच्छे माने जाते हैं. इसके अलावा ये भी जरूरी है कि रात में भी कैमरा अच्छे से वीडियो रिकॉर्ड कर सके. साथ ही, कैमरे में मोशन डिटेक्शन होना भी अच्छा रहता है यानी कोई हरकत होने पर कैमरा खुद ही रिकॉर्डिंग चालू कर देता है.


कुछ कैमरे DIY इंस्टॉलेशन (डू इट योरसेल्फ) वाले होते हैं मतलब उन्हें आप खुद लगा सकते हैं, वहीं कुछ को लगाने के लिए एक्सपर्ट की मदद लेनी पड़ती है. कुछ कैमरों को इधर-उधर घुमाया जा सकता है, जिससे ज्यादा एरिया कवर हो जाता है. अगर आप कैमरा बाहर लगा रहे हैं तो ऐसे कैमरे लें जो खराब मौसम को झेल सकें. आपको मार्केट में कई तरह के कैमरे मिल जाएंगे. आज हम आपको 2024 में मिलने वाले कुछ किफायती कैमरों के बारे में बताते हैं. 


IMOU 360° 1080P Full HD Security Camera
1499 रुपये में मिलने वाला ये CCTV कैमरा काफी किफायती और अच्छा है. ये 1080p में रिकॉर्डिंग करता है, रात में भी कैमरा चलता है, किसी इंसान के आने पर भी अलर्ट देता है और इसे गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा से भी कंट्रोल किया जा सकता है. इसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं. 


CP PLUS 3MP Smart Wi-Fi CCTV Camera
1499 रुपये का ये कैमरा दिन में कलर और रात में ब्लैक एंड व्हाइट में रिकॉर्डिंग करता है. इसे इधर-उधर घुमाया भी जा सकता है, जिससे ज्यादा जगह कवर हो जाती है. साथ ही, ये एडवांस मोशन ट्रैकिंग और टू-वे टॉक को भी सपोर्ट करता है. यह अमेजन पर उपलब्ध है. 


Tapo TP-Link C200 Home Security Wi-Fi Smart Camera
1799 रुपये वाला ये कैमरा 1080p में रिकॉर्डिंग करता है और इसे 360 डिग्री घुमाया जा सकता है, जिससे पूरे कमरे का नजारा दिख जाता है. इस कैमरे में 128 GB का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है, जो 16 दिन तक की रिकॉर्डिंग स्टोर कर सकता है. वाई-फाई से कनेक्ट होने पर इसे स्मार्टफोन ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकता है. इस कैमरे को आप अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं. 


Trueview Bullet CCTV Security Camera
ये कैमरा 2369 रुपये में आता है और और ये 4G सिम सपोर्ट करता है. ये 1296p में रिकॉर्डिंग करता है और इसे बाहर भी लगाया जा सकता है. अगर आपके घर पर वाई-फाई नहीं है तो भी इस कैमरे से आप लाइव फुटेज देख सकते हैं. आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं.