How to Clean Earbuds: आज के समय में ज्यादातर ईयरबड्स का यूज करते हैं. खासकर यंगस्टर्स इसका खूब इस्तेमाल करते हैं. ईयरबड्स का इस्तेमाल म्यूजिक सुनने, मूवी देखने या कॉल पर बात करने के लिए किया जाता है. ईयरबड्स को कान में लगाया जाता है इसलिए लगातार यूज करने से इनमें कान की गंदगी जमा हो जाती है. ऐसे में ईयरबड्स को साफ करना बहुत जरूरी है, खासकर अगर आप उन्हें नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं. गंदे ईयरबड्स न केवल आपके कानों को संक्रमित कर सकते हैं, बल्कि उनकी साउंड क्वालिटी को भी खराब कर सकते हैं. आइए आपको ईयरबड्स को साफ करने का सही तरीका बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईयरबड्स को साफ करने के इन चीजों की होगी जरूरत 


1. माइक्रोफाइबर कपड़ा
2. नरम ब्रश (दांतों का ब्रश या मेकअप ब्रश)
3. कॉटन बड्स 
4. अल्कोहल बेस्ड क्लीनर


ईयरबड्स को कैसे करें साफ


बाहरी सतह को साफ करें - माइक्रोफाइबर कपड़े से ईयरबड्स की बाहरी सतह को धीरे से पोंछें.
ग्रिल्स को साफ करें - स्पीकर ग्रिल्स में जमी गंदगी को नरम ब्रश से हटा दें. ध्यान रहे कि बहुत जोर से न दबाएं. 
अंदरूनी हिस्से को साफ करें - ईयरबड्स के अंदरूनी हिस्से को भी साफ करें. ईयरबड्स के अंदर जमी गंदगी को ब्रश का इस्तेमाल करके साफ करें. 


यह भी पढ़ें - अमेजन ने इस देश के लिए बदला अपना ये वाला नियम, कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले


अल्कोहल - अगर ईयरबड्स बहुत गंदे हैं, तो आप एक कपड़े पर थोड़ा सा अल्कोहल बेस्ट क्लीकर लेकर ईयरबड्स को साफ कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि क्लीनर को सीधे ईयरबड्स पर न डालें. 
चार्जिंग केस को साफ करें - चार्जिंग केस को भी माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें. 
सूखने दें - साफ करने के बाद ईयरबड्स को पूरी तरह सूखने दें. 


यह भी पढ़ें - TRAI के नए आदेश के लोगों को बंपर फायदा, टेलीकॉम कंपनियों को अब देनी होगी इस बात की जानकारी


कुछ महत्वपूर्ण बातें


1. ईयरबड्स को कभी भी पानी में न डुबाएं.
2. ईयरबड्स को बहुत जोर से न रगड़ें.
3. अगर ईयरबड्स में कभी पानी चला जाए तो उसे पूरी तरह सूखने दें.
4. नियमित रूप से ईयरबड्स को साफ करते रहें.