Instagram Trick: इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. लोगों के बीच यह ऐप काफी पॉपुलर है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर हैं. आजकल की डिजिटल दुनिया में खासकर इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल को अच्छे से मैनेज करना काफी जरूरी है. इंस्टाग्राम पर नए-नए फीचर्स और अपडेट्स आते रहते हैं, जिससे अपनी पोस्ट्स को मैनेज करना आसान हो जाता है. इंस्टाग्राम ने एक ऐसा फीचर मिलता है, जिससे आप एक साथ कई सारी पोस्ट को डिलीट या आर्काइव कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह नया फीचर उन सभी लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट को अच्छे से मैनेज करना चाहते हैं. चाहे आप कोई कंटेंट क्रिएटर हों, इंफ्लुएंसर हों या फिर आम यूजर, इस फीचर की मदद से आप आसानी से अपनी प्रोफाइल को मैनेज कर सकते हैं. लोगों के लिए बहुत ही काम का साबित हो सकता है. इससे आप एक साथ कई सारी पुरानी और बेकार हो चुकी पोस्ट को हटा सकते हैं और अपने फीड को बेहतर तरीके से प्रेजेंट कर सकते हैं. यह काफी आसान है और आप सिपंल स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर पाएंगे. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. 


एक साथ कई सारी Instagram पोस्ट को डिलीट या आर्काइव कैसे करें


1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप खोलें.
2. फिर स्क्रीन के नीचे दाहिने कोने में मौजूद आइकॉन पर टैप करके अपनी प्रोफाइल पर जाएं.
3. इसके बाद मेन्यू खोलने के लिए ऊपर दाहिने कोने में तीन लाइनों पर टैप करें.
4. यहां Your activity ऑप्शन को चुनें.



5. इसके बाद आप अपनी सारी पोस्ट देखने के लिए Posts ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. 
6. फिर पोस्ट को चुनने के लिए स्क्रीन के ऊपर दाहिने कोने में Select ऑप्शन पर क्लिक करें.
7. इसके बाद उन पोस्ट को चुनें, जिन्हें आप डिलीट या आर्काइव करना चाहते हैं.
8. पोस्ट्स को चुनने के बाद अपनी जरूरत के हिसाब से उन्हें आर्काइव या डिलीट कर सकते हैं.