व्हाट्सएप थोड़े-थोड़े समय में नए स्टिकर पैक लाता रहता है. आज, रमजान का त्योहार नजदीक आने के साथ इस मैसेजिंग प्लैटफॉर्म ने रमजान स्टिकर्स लाने का ऐलान किया है. व्हाट्सएप ने अपने आधिकारिक चैनल पर इस बारे में बताया है. वहां लिखा है, 'नए स्टिकर आए हैं: रमजान. आज से रमजान का महीना शुरू हो गया है. इस खास स्टिकर पैक के साथ अपने चैट में खुशियां मनाएं और दूसरों से जुड़ें.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए पैक में मिलेंगे एनिमेटेड स्टीकर्स


व्हाट्सएप के नए स्टीकर पैक का नाम रमजान है. ये पिछले साल वाले 'रमजान टुगेदर' पैक से अलग है. ये नया पैक एनिमेटेड है, मतलब इसमें हिलते-डुलते हुए स्टिकर्स हैं. ये स्टिकर पैक अभी आ चुका है और आप इसे डाउनलोड कर के अपने दोस्तों और परिवार को रमजान की शुभकामनाएं भेजने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ये स्टीकर्स आईओएस और एंड्रॉइड में उपलब्ध हैं.


कैसे डाउनलोड करें Ramadan Stickers?


- व्हाट्सएप खोलें.
- अब किसी भी चैट पर जाएं, चाहे वो एक व्यक्ति से हो या ग्रुप चैट.
- चैटबॉक्स के बाईं तरफ इमोजी वाले आइकॉन को दबाएं.
- ऊपर की तरफ स्टिकर्स वाले आइकॉन को दबाएं.
- जहां नए स्टिकर मिलते हैं उसे खोलने के लिए,  प्लस (+) वाले बटन को दबाएं.
- वहां "रमजान" स्टिकर पैक ढूंढें और दाईं तरफ डाउनलोड करने वाले आइकॉन को दबाएं.
- डाउनलोड पूरा होने का इंतजार करें.


कैसे करें सेंड?


- इमोजी वाला आइकॉन दबाएं.
- फिर स्टिकर्स वाले आइकॉन को दबाएं.
- वहां नए रमजान स्टिकर ढूंढें.
- जिसे भेजना चाहते हैं, उस स्टिकर पर ही दबाएं.