Apple: iPhone 15 Pro सीरीज में आने वाला एक्टश बटन यूजर्स को काफी पसंद आया है. यह फीचर गेम चेंजर साबित हुआ है. यह सिर्फ एक टैप से कई तरह के कामों को आसान बनाता है. यह नया बदलाव पुराने आईफोन मॉडल वाले यूजर्स में फोमो (फियर ऑफ मिसिंग आउट) की भावना पैदा कर सकता है. अगर आप अपने पुराने आईफोन मॉडल पर इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप बिना एक्शन बटन के भी अपने पुराने आईफोन पर उसी तरह की सुविधा का आनंद ले सकते हैं, वो भी बिना किसी फिजिकल बटन के. आइए आपको इसके बार में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप अपने पुराने आईफोन के वॉल्यूम बटन को एक्शन बटन में बदल सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको शॉर्टकट्स ऐप की जरूरत होगी. यह आसान फीचर iOS 13 या उसके बाद के वर्जन वाले ज्यादातर iPhone मॉडल पर उपलब्ध है. अगर आपने गलती से इसे हटा दिया है तो चिंता मत कीजिए. आप दोबार App Store से शॉर्टकट्स को डाउनलोड कर सकते हैं.


शॉर्टकट्स का इस्तेमाल करके बनाएं एक्शन बटन 


1. सबसे पहले आप शॉर्टकट्स ऐप ओपन करें. 
2. शॉर्टकट्स ऐप के अंदर रिबाइंड ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर दिखाए गए विकल्पों में से रिबाइंड को चुनें.
3. इसके बाद अपने वॉल्यूम बटन में से एक का चयन करें. आप उन्हें ऑप्शन के रूप में देख पाएंगे.
4. यहां उपलब्ध ऑप्शंस में से उस श्रेणी या फंक्शन को चुनें, जिसे आप अपने चयनित वॉल्यूम बटन को असाइन करना चाहते हैं. यह एक्शन तब किया जाएगा जब आप वॉल्यूम बटन का इस्तेमाल करेंगे.
5. यदि आप दूसरे वॉल्यूम बटन को एक अलग फंक्शन असाइन करना चाहते हैं तो फिर से रिबाइंड पर क्लिक करें. इस बार दूसरे वॉल्यूम बटन का चयन करें और उसके लिए एक अलग फंक्शन चुनें.
6. इसके बाद स्टार्ट पर क्लिक करें. आपका आईफोन अब आपके कस्टमाइजड एक्शन बटन कमांड का जवाब देने के लिए तैयार है.
अब आप वॉल्यूम अप और वॉल्यूम डाउन बटन का उपयोग करके उन कामों को कर सकते हैं जिस काम को आपने उन्हें असाइन किया है. फिर चाहे वह स्क्रीन की ब्राइटनेट को एडजस्ट करना हो, लाइट या डार्क मोड के बीच टॉगल करना हो, फ्लैशलाइट को चालू या बंद करना हो, विभिन्न कैमरों का उपयोग करके फोटो कैप्चर करना हो, इंटरनेट सेटिंग्स को मैनेज करना हो या यहां तक कि एक स्क्रीनशॉट लेना हो.
7. अगर आप शॉर्टकट को बंद करना चाहते हैं तो स्टॉप बटन पर क्लिक करें. यहां आपको एक चेकमार्क दिखाई देगा जो शॉर्टकट को रोक देगा.