Tablet Buying Tips: स्मार्टफोन और लैपटॉप तो ठीक है लेकिन लोग इनके साथ एक टैबलेट भी खरीदना चाहते हैं. दरअसल टैबलेट पोर्टेबल तो होता ही है लेकिन साथ ही साथ जब चाहें-जहां चाहें इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पर फिल्में देखने में, गेम खेलने में या फिर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में काफी मजा आता है. लोग इसे खरीदने से बचते इसलिए हैं क्योंकि वो चाहते हैं कि उन्हें कम बजट में एक टैबलेट मिल जाए तो हो नहीं पाता है, और जब पहले से लोगों के पास लैपटॉप और स्मार्टफोन है तो चीजें मैनेज हो जाती हैं. हालांकि आप अगर एक टैबलेट खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी बदौलत आप आसानी से एक दमदार टैबलेट खरीद सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन टिप्स को करें फॉलो 


जब आप टैबलेट खरीदने के लिए जाते हैं तो आपको सबसे पहले टैबलेट के डिस्प्ले के बारे में जान लेना चाहिए, अगर टैबलेट Amoled डिस्प्ले के साथ आ रहा है या फिर उसमें FHD प्लस डिस्प्ले है, तभी इसे खरीदें. अगर आप इससे नीचे के डिस्प्ले वाले टैबलेट खरीदते हैं तो आपको विजिबिलिटी की समस्या बनी रहेगी.


कभी भी एक टैबलेट खरीदने के लिए डिस्प्ले के बारे में जान लेना जरूरी होता है लेकिन इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट कितना है ये जानना भी उतना ही जरूरी है. दरअसल अच्छा रिफ्रेश रेट ही ये डिसाइड करता है कि टैबलेट का डिस्प्ले कितनी स्मूद तरीके से काम करेगा. कम से कम 90 हर्ट्ज वाले डिस्प्ले के साथ ही टैबलेट खरीदें. इससे नीचे वाले रिफ्रेश रेट के साथ भूलकर भी डिस्प्ले ना खरीदें.


हमेशा टैबलेट की बैटरी लाइफ को चेक करें, अगर टैबलेट में अच्छी बैटरी लाइफ नहीं होगी तो आपको समस्या हो सकती है, 8000 एमएएच से कम बैटरी अगर टैबलेट में ऑफर की जा रही है तो उसे खरीदने घाटे की डील साबित हो सकता है. 


टैबलेट की बिल्ड क्वॉलिटी देखना आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि कई बार आपका टैबलेट हाथ से छूटकर जमीन पर गिर जाता है, ऐसे में अच्छी बिल्ड क्वॉलिटी वाला टैबलेट होगा तभी वो डैमेज से बच पाएगा नहीं तो उसमें भारी भरकम डैमेज हो सकता है. 


कभी भी लैपटॉप खरीदें तो ये जरूर देख लें कि उसमें कौन सा चिप सेट पड़ा हुआ है. चिप सेट ही ये डिसाइड करेगा कि आपका टैबलेट किस रफ़्तार से काम करेगा और उससे यूजर्स को कितनी जबरदस्त परफॉर्मेंस मिलेगी.