AC Care Tips For Users: अगर आपने भी हाल फिलहाल में ही एयर कंडीशनर खरीदा है लेकिन यह ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है तो जरूरी नहीं कि इसके पीछे एयर कंडीशनर की ही खराबी रही हो, कई बार यूजर की गलती की वजह से भी एयर कंडीशनर काम करना बंद कर देता है. ऐसे में आपका नुकसान ना हो इसलिए हम कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं जो अगर सही तरीके से फॉलो किए जाएं तो आप अपने एयर कंडीशनर को लंबे समय तक नई जैसी कंडीशन में रख सकते हैं और यह बेहतरीन कूलिंग भी ऑफर करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेंपरेचर लो ना रखें


अगर आप एयर कंडीशनर के टेंपरेचर को एकदम लो कर देते हैं तो ऐसा ना ही करें क्योंकि इसकी वजह से कंप्रेसर पर कई बार ज्यादा दबाव पड़ जाता है. साथ ही साथ बिजली की खपत भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. आप कुछ मिनटों के लिए तो ऐसा कर सकते हैं लेकिन लंबे समय तक ऐसा ना ही करें नहीं तो एयर कंडीशनर सही तरीके से कूलिंग  नहीं करेगा और आपको बार-बार इसे रिपेयर कराना पड़ सकता है. इसमें आपका काफी खर्च आएगा.


फ्लकचुएट ना करें टेंपरेचर


कुछ लोग टेंपरेचर थोड़ी थोड़ी देर में बदलते रहते हैं ऐसे में एयर कंडीशनर पर काफी ज्यादा दबाव पड़ने लगता है. ऐसा होने पर एयर कंडीशनर के पार्ट्स डैमेज होने लगते हैं. आपको यह कुछ दिन में ही पता चल जाता है. आपको ऐसा करने से बचना चाहिए, अगर आप लगातार ऐसा करते रहेंगे तो आपका काफी खर्चा आएगा और गर्मियों का सीजन सिर्फ एयर कंडीशनर रिपेयर कराने में ही चला जाएगा. ऐसे में आपको यह गलतियां नहीं करनी चाहिए. अगर आप अब तक ये गलतियां करते आए हैं तो इन्हें सुधार कर आप इसकी लाइफ बढ़ा सकते हैं और कई सीजन तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.