Google Maps: गूगल मैप्स एक नैविगेशन ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं. यह काफी भरोसेमंद ऐप है क्योंकि इसे खुद गूगल ने बनाया है. यह ऐप स्मार्टफोन में प्री-इंस्टॉल मिलता है और लोगों को रास्ता खोजने में मदद करता है. अगर आप किसी ट्रिप पर जाना चाहते हैं और आपको वहां जाने का रास्ता नहीं मालूम तो आप इस ऐप की मदद ले सकते हैं. यह ऐप आपको आपके डेस्टिनेशन पर पहुंचने में पूरी मदद करेगा. आपको बस इस ऐप पर अपना स्टार्टिंग प्वॉइंट और डेस्टिनेशन प्वॉइंट डालना है. इसके बाद का काम ऐप करेगा और आपको स्मार्टफोन की स्क्रीन पर उस जगह तक पहुंचने का पूरा रास्ता दिखा देगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google Maps ऐप का फायदा


गूगल मैप्स लोगों को यह भी बताता है कि उनको कौन सा हाइवे लेना है या कहां से टर्न लेना है. यह ऐप आपको यह भी बताता है कि उस जगह तक पहुंचने में कितना टाइम लगेगा. लेकिन, इस ऐप का फायदा सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि यह ऐप आपको यह भी बता सकता है कि पांच साल पहले आप किस जगह पर थे. गूगल मैप्स के पास आपकी लोकेशन का डेटा होता है. इसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि पांच साल पहले या दो साल पहले किसी खास दिन पर आपकी लोकेशन क्या थी. यह काफी आसान है और आप सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि आप ऐसा कैसे कर पाएंगे. 


पुरानी लोकेशन पता करने का तरीका 


1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर गूगल मैप्स ऐप खोल लीजिए. 
2. फिर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए. 



3. इसके बाद Your Timeline ऑप्शन पर जाएं. 
4. यहां आपको डेट और टाइम सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. 
5. ऑप्शन पर क्लिक करते ही कैलेंडर खुल जाएगा. 
6. इसमें आप उस दिन की डेट सेट कर दीजिए, जिस दिन की आप लोकेशन जानना चाहते हैं.
7. इसके बाद आपको अपनी उस दिन की लोकेशन का पता चल जाएगा.