Link Email to WhatsApp: व्हाट्सऐप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. इसकी मदद से लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर कर सकते हैं. लोगों के बीच यह प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर हैं. व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्क के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है, जो उनके काफी काम आते हैं. व्हाट्सऐप पर एक ऐसा फीचर आता है, जिसकी मदद से आप अपने ईमेल एड्रेस को व्हाट्सऐप अकाउंट के साथ लिंक कर पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब काम आएगा यह फीचर 


अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को ईमेल से लिंक करना लोगों के काफी मददगार हो सकता है. इससे लोगों का काम आसान हो सकता है. यह फीचर उन परिस्थितियों में काफी काम आ सकता है, जब कोई कोड एमएमएस पर नहीं आ रहा हो या फिर यूजर को वॉट्सऐप लॉगिन में किसी तरह की दिक्कत आ रही हो. ऐसी सिचुएशन में यूजर वेरिफिकेशन को अपने ईमेल एड्रेस पर मंगा पाएगा. 


व्हाट्सऐप अकाउंट से ईमेल एड्रेस को लिंक करना काफी आसान है. आप सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके अपना ईमेल व्हाट्सऐप से लिंक कर सकते हैं. लेकिन, कुछ लोगों को इसके बारे में नहीं पता होता. अगर आपको भी इसका प्रोसेस नहीं मालूम है तो परेशान मत होइए. आज हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं. 


WhatsApp अकाउंट से ईमेल एड्रेस कैसे लिंक करने का तरीका 


1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप खोलें.
2. फिर स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने पर तीन डॉट्स पर टैप करके सेटिंग्स में जाएं.
3. सेटिंग्स के अंदर आपको Accounts का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें. 



4. फिर एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको Email address ऑप्शन पर क्लिक करना है. 
5. अब आप वो ईमेल एड्रेस डालें जिसे आप वॉट्सऐप से लिंक करना चाहते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि ईमेल सही और इस्तेमाल करने लायक हो.
6. ईमेल डालने के बाद उसी ईमेल पर एक ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा.
7. आपको जो ओटीपी मिला है उसे वॉट्सऐप पर बताई गई जगह में डालें. 
8. इसके बाद आपका ईमेल एड्रेस वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक हो जाएगा और आप भविष्य में उसी ईमेल पर वेरिफिकेशन कोड मंगा सकेंगे.