खोया हुआ Android डिवाइस आसानी से ढूंढें, Google की सर्विस करेगी आपकी मदद
Google Find My Device Service: अगर आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट खो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप गूगल की फाइंड माई डिवाइस सर्विस की मदद से अपने स्मार्टफोन को लोकेट कर पाएंगे. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.
Google Service: आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. फोन में लोगों को जरूरी डेटा होता है. ऐसे में फोन की सुरक्षा बहुत जरूरी होती है. आपने देखा होगा कि जब लोगों का फोन खो जाता है तो उसे ढूंढने के लिए उन्हें काफी परेशानी होती है और कई लोगों को उनका फोन भी नहीं मिलता. आपको बता दें कि अगर आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट खो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप अपने डिवाइस को आसानी से ढूंढ सकते हैं. इसमें गूगल की Find My Device सर्विस आपकी मदद करेगी. अगर आपके डिवाइस में गूगल अकाउंट जुड़ा है तो ये सर्विस अपने आप चालू हो जाती है.
गूगल की Find My Device बहुत ही कमाल की सर्विस है, जो आपके खोए हुए डिवाइस को ढूंढने, लॉक करने और उसका सारा डेटा मिटाने में मदद करती है. लेकिन, कई लोगों को इस सर्विस को इस्तेमाल करने का तरीका नहीं मालूम होता. अगर आपको भी इस सर्विस को यूज करने का प्रोसेस नहीं पता तो परेशान मत होइए. हम आपको इस सर्विस की मदद से स्मार्टफोन को लोकेट करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपको क्या करना है.
कुछ जरूरी बातें
फाइंड माई डिवाइस सर्विस की मदद से अपना स्मार्टफोन लोकेट करते समय आपको इन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए.
1. डिवाइस में गूगल अकाउंट होना चाहिए.
2. लोकेशन सर्विस ऑन होनी चाहिए.
3. Find My Device ऑन होनी चाहिए.
4. डिवाइस में बैटरी होनी चाहिए और फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. इसका मतलब है कि फोन मोबाइल डेटा या वाईफाई से कनेक्ट होना चाहिए.
5. डिवाइस गूगल प्ले पर दिखना चाहिए.
6. फाइंड माई डिवाइस सर्विस वर्क प्रोफाइल्स पर काम नहीं करती.
7. दिखाई गई लोकेशन पूरी तरह सही नहीं भी हो सकती है.
अपने स्मार्टफोन को कैसे लोकेट करें
1. सबसे पहले ब्राउजर खोलें और android.com/find पर जाएं.
2. यहां अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करें.
3. अगर आप एक से ज्यादा डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो ऊपर साइडबार में खोए हुए डिवाइस को चुनें.
4. अगर डिवाइस में कई प्रोफाइल हैं तो उसी गूगल अकाउंट से साइन इन करें जो मेन प्रोफाइल पर है.
5. इसके बाद आपके खोए हुए फोन को एक नोटिफिकेशन जाएगा.
6. फिर मैप पर आपको डिवाइस की लोकेशन दिखाई देगी.
7. अगर किसी वजह से फोन नहीं मिल रहा है तो आप अपने डिवाइस की लास्ट लोकेशन देख सकेंगे.