बिना Whatsapp ओपन किए पढ़ने हैं मैसेज, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका
Whatsapp Tricks: व्हाट्सएप से मैसेज पढ़ने के लिए आपको हमेशा एप ओपन करना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना व्हाट्सएप ओपन किए भी मैसेज पढ़ सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. बिना व्हाट्सएप ओपन किए मैसेज पढ़ने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
How to read Whatsapp message without open it: व्हाट्सएप एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में लाखों लोग करते हैं. व्हाट्सएप पर लोग टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, ऑडियो और डॉक्यूमेंट्स शेयर कर सकते हैं. इसकी मदद से लोग अपने दोस्त और रिश्तेदारों से चैट कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो शेयर कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताते हैं, जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप पर आए हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं वो भी बिना किसी को पता चले.
Whatsapp से मैसेज पढ़ने के लिए आपको हमेशा एप ओपन करना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना व्हाट्सएप ओपन किए भी मैसेज पढ़ सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. बिना व्हाट्सएप ओपन किए मैसेज पढ़ने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Whatsapp विजेट का उपयोग करें
आप अपने फोन की होम स्क्रीन पर व्हाट्सएप विजेट जोड़ सकते हैं. इस विजेट के माध्यम से आप बिना व्हाट्सएप ओपन किए मैसेज पढ़ सकते हैं.
Whatsapp widget जोड़ने के लिए करें ये काम
1. सबसे पहले अपने फोन पर व्हाट्सएफ खोलें.
2. ऊपर की दाईं ओर स्थित तीन बिंदुओं पर टैप करें.
3. इसके बाद सेटिंग्स पर टैप करें.
4. फिर विजेट पर टैप करें.
5. इसके बाद व्हाट्सएप विजेट को चुनें और अपनी होम स्क्रीन पर ले जाएं.
Whatsapp Notification के माध्यम से मैसेज कैसे पढ़ें
जब आपको व्हाट्सएप पर कोई नया मैसेज आता है तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलता है. इस नोटिफिकेशन के माध्यम से भी आप मैसेज के कुछ शब्द देख सकते हैं.
1. जब आपको व्हाट्सए पर कोई नया मैसेज आता है तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा.
2. इस नोटिफिकेशन पर टैप करें.
3. इसके बाद मैसेज को पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
यह तरीक तब उपयोगी होती है जब व्हाट्सएफ पर आया हुआ मैसेज छोटा होता है. ऐसा हो सकता है कि अगर मैसेज बहुत लंबा है तो आप उसे पूरा न पढ़ पाएं.