WhatsApp Messages: WhatsApp हर स्मार्टफोन यूजर चलाता ही है. ये मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग का एक बेहतरीन माध्यम है. कई बार ऐसा होता है जब आपको WhatsApp पर लोगों के मैसेज का रिप्लाई करने का मन नहीं करता है लेकिन आप उस शख्स का मैसेज देखना चाहते हैं. हालांकि एक बार आप किसी का मैसेज देख लेते हैं तो सामने वाले को 2 ब्लू टिक दिखाई दे जाते हैं. हालांकि ऐसा होने के बाद सामने वाला शख्स आपसे उस मैसेज का रिप्लाई एक्स्पेक्ट करने लगता है. ऐसा ना हो और बिना पता चले आप मैसेज देख लें ऐसा हर कोई चाहता है लेकिन ऐसा किया कैसे जाए इस बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है. अगर आप भी ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बिना किसी WhatsApp मैसेज को देख सकते हैं वो भी सामने वाले को बिना पता चले हुए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये ट्रिक्स आती हैं बड़े काम 


बिना सामने वाले को बताए हुए WhatsApp मैसेज पढ़ने के वैसे तो कई तरीके हैं लेकिन इनमें से कुछ ही बेहद ही पॉपुलर हैं. इन तरीकों में सबसे दमदार तरीका है नोटिफिकेशन, दरअसल जैसे ही आपके स्मार्टफोन में कोई WhatsApp मैसेज आता है, वैसे ही आपके फ़ोन में एक नोटिफिकेशन भी आ जाता है. हालांकि इसका काम क्या है ये भी हम आपको बता देते हैं. दरअसल WhatsApp मैसेज के नोटिफिकेशन में आप उस मैसेज को भी पढ़ सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो सामने वाले को पता ही नहीं चलेगा कि आपने WhatsApp मैसेज पढ़ लिया है. 


इसके अलावा बिना सामने वाले की जानकारी के मैसेज पढ़ने का एक और दमदार तरीका है. इस तरीके को आप शायद जानते होंगे और अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल इस तरीके में आपको बस अपने स्मार्टफोन का नेट ऑफ कर देना होता है. इसके बाद आप WhatsApp मैसेज पर जाएं और आसानी से उसे पढ़ लें. इस तरह से आप WhatsApp मैसेज पढ़ सकते हैं और उस मैसेज को भेजने वाले शख्स को जानकारी भी नहीं होती है. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे