अगर गलती से Google Photos से कोई तस्वीर डिलीट कर दी है, जिसको नहीं करना चाहिए था तो टेंशन होना स्वभाविक है. लेकिन डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन एक सिंपल स्टेप से आप खोया हुआ खजाना वापस पा सकते हैं. अक्सर लोग भूल जाते हैं डिलीट हुई फोटो ट्रैश बिन में चली जाती हैं. गूगल फोटो ट्रैश बिन से फोटो रिट्रीव करने के लिए 60 दिन का समय देता है. आइए बताते हैं यहां से फोटो कैसे रिट्रीव कर सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Trash Bin से कैसे रिट्रीव करें फोटो:


- अपने फोन या टैबलेट पर Google Photos ऐप ओपन करें.
- स्क्रीन के नीचे "लाइब्रेरी" पर टैप करें.
- विकल्पों में से "ट्रैश" चुनें.
- हटाए गए आइटम ब्राउज करें. यदि आपको वह फोटो मिल जाए जिसे आप ढूंढ रहे हैं, तो उसे टैप करके रखें, फिर "रिस्टोर" चुनें.
- आपकी फोटो आपकी फोटो लाइब्रेरी, एल्बम और यहां तक ​​कि आपके फोन की गैलरी में भी वापस आ जाएगी.


ट्रैश से फोटो डिलीट हो जाए तो?


क्या हो अगर ट्रैश से भी फोटो चली गई हो तो? बता दें, 60 दिन के बाद फोटो अपने आप वहां से चली जाती है. उसको बाद फोटो को ढूंढना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. ऐसे में आप ऐसे तलाश कर सकते हैं...


Google Drive में करें सर्च


अगर गूगल फोटो से फोटो हट गई है तो आप गूगल ड्राइव में ढूंढ सकते हैं. यहां आप फाइल का नाम और कीवर्ड सर्च करके ढूंढ सकते हैं.


गैलरी में करें सर्च


अगर आपने फोटो के लिए ऑटोमैटिक बैकअप को इनेबल नहीं किया है तो हो सकता है कि फोन की लोकल गैलरी में फोटो हो. ऐसे में अपनी गैलरी ऐप ओपन करें और फोटो को सर्च करें. 


थर्ड पार्टी डेटा रिकवरी टूल


प्ले स्टोर में कई ऐसे ऐप्स हैं, जो फोन से हटाई गई फाइल्स को स्कैन कर सकता है. लेकिन ऐसे ऐप्स को इंस्टॉल करना खतरनाक हो सकता है. ऐसे में सोच समझकर ही ऐसे ऐप्स को इंस्टॉल करें. अगर फोटो ज्यादा जरूरी नहीं है तो इंस्टॉल करने से बचें.