नई दिल्ली: आज के दौर में डिजिटल डेटा (Digital data) का बड़ा महत्व है. अलग-अलग कंपनियां भिन्न तरीकों से लोगों का डेटा कलेक्ट करती हैं. आपको शायद मालूम भी न हो कि वाट्सऐप (WhatsApp) ने आपके किन-किन डेटा को कलेक्ट किया है. लेकिन क्या आप जानना चाहते हैं कि जबसे आपने इस प्लेटफॉर्म को ज्वाइन किया है, तब से कंपनी ने आपके किन-किन डेटा (Data) को कलेक्ट किया है, तो इसके लिए आप वाट्सऐप को रिक्वेस्ट कर सकते हैं. फिर आप कलेक्ट किए गए डेटा को डाउनलोड कर देख सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे कर सकते हैं वाट्सऐप से डेटा के लिए रिक्वेस्ट
-इसके लिए सबसे पहले Google Play Store या Apple के ऐप स्टोर से वाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड या अपडेट करना होगा. 
-फिर वाट्सऐप को ओपन करने के बाद इसके सेटिंग्स पैनल पर जाएं और अकाउंट टैब को ओपन करें.
-इसके बाद रिक्वेस्ट अकाउंट इंफो पर क्लिक करें, फिर आपको रिक्वेस्ट वाले विकल्प पर टैप करना होगा.


ये पढ़ें: एंड्रॉयड फोन पर मंडरा रहा खतरा, चोरी हो सकता है यूजर्स का डेटा


रिपोर्ट को ऐसे करें डाउनलोड
अब आप वाट्सऐप द्वारा इक्ट्ठा किए गए डेटा को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको फिर वाट्सऐप के सेटिंग्स पैनल में जाना होगा.
-सेटिंग्स पैनल के अंदर अकाउंट वाले विकल्प पर क्लिक करें.
-यहां एक बार फिर से रिक्वेस्ट अकाउंट इंफो विकल्प पर टैप करें. अब आप देखेंगे कि आपकी रिपोर्ट तैयार हो गई है. इसे रिपोर्ट बटन पर टैप डाउनलोड कर सकते हैं.
-आपकी रिपोर्ट एक जिप फाइल में आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी. इसके बाद रिपोर्ट को ओपन करें और देखें कि वाट्सऐप के पास आपका कौन-कौन सा डेटा मौजूद है.
हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में यानी वाट्सऐप को आपकी डेटा कलेक्ट और उसे भेजने में तीन दिन का समय लग सकता है. जब आपकी रिपोर्ट तैयार हो जाएगी, तो आपको इस संबंध में नोटिफिकेशन प्राप्त होगा.