नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से गूगल क्लॉक (Google Clock) में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं. लोगों का कहना है कि क्लॉक पर पहले से सेट अलार्म अपने निर्धारित समय पर जाकर अपने आप ही बंद हो जाते हैं. गूगल ने भी इस कमी को स्वीकारते हुए जल्द ऐप में आए बग को ठीक करने की बात कही है. 


कैलेंडर से सेट करें अलार्म


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि गूगल कैलेंडर (Google Calendar) से भी अलार्म सेट किया जा सकता है. यूजर्स गूगल कैलेंडर की सेटिंग का सही इस्तेमाल करके किसी इवेंट या समय का अलार्म सेट कर सकते हैं. ये पूरा प्रोसेस बहुत आसान है. चलिए स्टेप बाय स्टेप जाने कि आप गूगल कैलेंडर से अलार्म कैसे सेट कर सकते हैं...


इस तरह कैलेंडर से सेट होगा अलार्म:-


- अपने स्मार्टफोन में मौजूद गूगल Calendar ऐप पर क्लिक करें.
- नीचे दाई तरफ सबसे कोने पर (+) का बटन आपको नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.
- यहां क्लिक करते ही 4 ऑप्शन खुलेंगे. आपको Reminder वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपसे पूछा जाएगा कि आप अलार्म किस लिए लगाना चाहते हैं? कारण जो भी हो, वहां लिख दीजिए.
- इसके बाद आपको रिमाइंडर का टाइम सेट करना होगा.
- यहां आपको 'Does not repeat again' का ऑप्शन दिखेगा. अगर आप रोजाना, हर हफ्ते रिमाइंडर चाहते हैं तो इस पर क्लिक करके रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.
- आखिर में दाईं तरफ सबसे ऊपर Save ऑप्शन पर क्लिक करें.


LIVE TV