एंड्रॉयड फोन से मैकबुक और लैपटॉप पर कैसे शेयर करें फोटो? एक क्लिक से हो जाएगा काम, जानें तरीका
Android to Macbook Data Transfer: अगर किसी यूजर को वायरेलस तरीके से एंड्रॉयड स्मार्टफोन से डेटा को मैकबुक या विंडोज लैपटॉप में ट्रांसफर करना हो तो वह क्या करे. हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आप किसी भी डिवाइस के बीच डोटा को आसानी से शेयर कर पाएंगे.
Android to PC Data Transfer: एक एंड्रॉयड फोन से दूसरे एंड्रॉयड फोन के बीच डेटा शेयर करना काफी आसान है. लेकिन, अगर किसी यूजर को वायरेलस तरीके से एंड्रॉयड स्मार्टफोन से डेटा को मैकबुक या विंडोज लैपटॉप में ट्रांसफर करना हो तो वह क्या करे. इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आप किसी भी डिवाइस के बीच डोटा को आसानी से शेयर कर पाएंगे. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
1. Google Drive पर अपलोड करें
1. गैलरी ऐप में वह फोटो खोलें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं. फिर शेयर आइकन पर टैप करें.
2. अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर Google Drive ऐप खोलें.
3. फिल "+" आइकन टैप करें और अपलोड पर क्लिक करें.
4. इसके बाद उस इमेज को ब्राउज करें और चुनें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं.
5. अपलोड होने के बाद फाइल के आगे तीन-डॉट मेनू पर टैप करें और लिंक कॉपी करें.
6. फाइल को डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक को आप किसी भी डिवाइस पर खोल सकते हैं, जैसे मैक, पीसी, आईओएस डिवाइस या आईपैड.
7. आप Microsoft OneDrive जैसी अन्य सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह Google Drive की तरह ही काम करती है.आप OneDrive या Dropbox जैसी अन्य सर्विस का भी यूज कर सकते हैं.
2. Google Photos का इस्तेमाल करें
1. Google Photos ऐप खोलें और उस फोटो को ढूंढें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.
2. फिर नीचे दिए गए शेयर आइकॉन पर टैप करें और "Create Link" चुनें.
3. जनरेट किए गए लिंक को कॉपी करें और शेयर करें. इस लिंक को किसी भी डिवाइस पर फोटो को एक्सेस करने के लिए खोला जा सकता है.
यह भी पढ़ें - 30 हजार से कम में लेना चाहते हैं नया टैबलेट, ये हैं सबसे अच्छे ऑप्शन, देखें लिस्ट
3. Snapdrop का यूज करें
1. अपने एंड्रॉयड डिवाइस और कंप्यूटर (Mac या PC) या टैबलेट दोनों पर Snapdrop.net पर जाएं.
2. Snapdrop इंटरफेस पर अपने फोन की स्क्रीन पर प्रदर्शित कंप्यूटर नाम को टैप करें.
3. वह फाइल चुनें जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं.
4. इसके बाद कंप्यूटर पर एक पॉप-अप दिखाई देगा.
5. इसके बाद ट्रांसफर फाइल डाउनलोड फोल्डर में स्टोर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें - Google Gemini ने स्टूडेंट से कहा 'मर जाओ', AI का जवाब सुन हैरान रह गया लड़का, क्यों दिया ऐसा रिएक्शन?
4. ToffeeShare का इस्तेमाल करें
1. सबसे पहले ToffeeShare.com खोलें.
2. इसके बाद आपको उन फाइल्स को चुनने के लिए कहा जाएगा जिन्हें आप ट्रांसफर करना चाहते हैं.
3. फाइल्स चुनने के बाद एक लिंक जेनरेट होगा. आप इस लिंक को फोटो डाउनलोड करने के लिए रिसीवर के साथ शेयर कर सकते हैं.